छत्तीसगढ़

विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन

सुकमा, 17 सितंबर 2024/sns/- जिले में थीम‘ ‘आत्महत्या पर कहानी बदलना है,जिसमें कार्रवाई का आह्वान, बातचीत शुरू करना’’ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डॉ. कपिल कश्यप व सिविल सर्जन डॉ. एम.आर कश्यप के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सुकमा के तहत् पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कुम्हाररास , लाइवलीहुड कॉलेज कुम्हाररास, शासकीय हाई स्कूल पोटा केबिन केरलापाल के छात्र-छात्राओं को आत्महत्या रोकथाम उसके उद्देश्य और चुनौतियों के बारे में खुलकर बातचीत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आत्महत्या की जटिलताओं के बारे में समझ को प्रोत्साहित करना, इस विषय से जुड़े भ्रमक को कम करना और सार्थक बातचीत को बढ़ावा देना ,व साथ ही सभी से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अधिक दयालु और सूचित दृष्टिकोण में योगदान करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के दौरान 300 छात्र-छात्राओं को आत्महत्या और आत्महत्या रोकथाम के बारे में बातचीत शुरू करने और अपनी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने बिना किसी निर्णय या शर्म के डर के मदद मांगने के लिए प्रोत्साहित किया गया। डीएमएचपी टीम साइकोलॉजिस्ट नित्या देवांगन, साइकाइट्रिक सोशल वर्कर रीना मंडावी के द्वारा ट्रैनिंग दिया गया। साथ ही टेली मानस सुविधाओं टोल फ्री नंबर 14416 तथा 18008914416 के बारे में सभी को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *