सुकमा, 11 सिंतबर 2024/sns/- ’’नशा मुक्त भारत’’ अभियान अंतर्गत जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री हरिस एस. ने अभियान के तहत आगामी कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सकारात्मक कार्य करने के लिए दायित्व सौंपे गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, जिला समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री संजय पाण्डे सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान के दायित्वो के निर्वाहन में बच्चों व विद्यार्थियों को नशा पान से दूर रहने के लिए स्कूल स्तर पर निबंध लेखन, पेंटिग, नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही जिला पुलिस बल एवं समाज कल्याण विभाग को समय पर समय शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर जिले के शहरी एवं ग्रामिण क्षेत्रों के शालाओं में नशापान के दुस्प्रभाव एवं सामाजिक बुराइयों के संबंध में बच्चों से परिचर्चा संबंधी कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही’’विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’’ के तहत उपस्थित जनो के द्वारा नशा मुक्ति शपथ में हिस्सा लिया गया।