अम्बिकापुर 02 अगस्त 2024/sns/- सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में बीते दिनों हुई 02 मरीजों की मृत्यु के मामले में अब लापरवाही के कारण मृत्यु होने की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की गई है। सरगुजा कमिश्नर द्वारा कार्यवाही स्वरूप जांच हेतु तीन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह जांच दल शिकायत के तथ्यों की जांच कर 07 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट संभागायुक्त के समक्ष सौंपेगा। इस जांच दल में उपायुक्त श्री आरके खूंटे, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव और आयुक्त कार्यालय से जिलाधिकारी श्रीमती ईरमा तिग्गा शामिल हैं। शिकायतकर्ता श्री आलोक दुबे के पत्र अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में डॉक्टर एवं नर्स की लापरवाही से मरीजों की मृत्यु होने की शिकायत की गई है।
मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा संभागायुक्त ने जांच दल गठित कर तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।