छत्तीसगढ़

समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम 42 किसानों को किया गया लाभान्वित

मुंगेली, 23 जुलाई 2025/sns/- किसानों को परंपरागत खेती से आगे बढ़कर वैज्ञानिक एवं तकनीकी विधियों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली द्वारा ग्राम बैहाकापा, बैहरसरी, तरवरपुर एवं उदका में समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत सोयाबीन की खेती का सफल प्रदर्शन किया गया। इस पहल के तहत कुल 42 किसानों को 20 हेक्टेयर क्षेत्र में उन्नत कृषि तकनीकों, वैज्ञानिक सलाह एवं गुणवत्तापूर्ण बीज की सुविधा देकर लाभान्वित किया गया।
विशेषज्ञों ने गांव-गांव जाकर किसानों को उन्नत बीजों, पंक्ति पद्धति, बीजोपचार एवं रोग प्रबंधन की जानकारी दी। पौध रोग के विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री एस. के. लहरे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों में वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ी है, जिससे उनकी खेती अधिक लाभकारी हो रही है। उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. प्रमिला जोगी ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके अपनाकर किसान पारंपरिक उपज की तुलना में कहीं अधिक लाभ कमा सकते हैं। कृषि प्रसार विशेषज्ञ श्रीमती नेहा लहरे ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि सोयाबीन की पंक्ति पद्धति से बुवाई एवं बीजोपचार करने से फसल रोगमुक्त रहती है और उत्पादन में वृद्धि होती है। इस दिशा में किसानों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *