छत्तीसगढ़

कलेक्टर की समीक्षा बैठक योजनाओं में गुणवत्ता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर

मुंगेली, 23 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने खाद्य सामग्री में मिलावट को रोकने व कास्मेटिक एवं नारकोटिक दवाओं की जांच करने एवं मेडिकल स्टोर्स, होटल आदि का औचक निरीक्षण करने कहा। उन्होंने मिलावटी एवं अमानक खाद्य सामाग्री बेचने तथा बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स संचालन पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक प्रगति लाने तथा कार्यालय समय पर आने और ई-ऑफिस के माध्यम से सभी फाइलों का आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की रैंकिंग की जानकारी लेते हुए बेहतर रैंकिंग लाने प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन में खराब प्रगति पर लोरमी जनपद सीईओ और एसडीओ तथा पीएम आवास योजना में खराब प्रगति पर पथरिया जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम में बेहतर प्रगति पर सराहना की।
कलेक्टर ने कृषि विभाग अंतर्गत खाद-बीज वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और समय पर किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान पंजीयन एवं गिरदावरी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना व वय वंदना कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और ई-गिरदावरी अंतर्गत सर्वेयर की नियुक्ति कर समय-सीमा में सर्वे का कार्य पूर्ण करने कहा। उन्होंने शेष धान के उठाव की जानकारी ली और 31 जुलाई तक शतप्रतिशत उठाव पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि किसान पंजीयन के मामले में जिले का चौंथा रैंक है, कार्ययोजना बनाकर समितियों में किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर ने छोटे किसानों का प्राथमिकता के साथ पंजीयन कर धान खरीदी योजना व पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएमश्री, समग्र शिक्षा, मुख्यमंत्री घोषणा, आवास आदि के कार्य को समय में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने नेशनल हाईवे और पीडब्लूडी को आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़कों में गड्ढों की मरम्मत व पैच रिपेयर कार्य को शीघ्र पूरा करने निर्देशित किया। इसके साथ ही अस्पतालों में एंटीवेनम सहित सभी जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को बेसिक मेंटनेंस कार्य को तत्परता से करने तथा क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए स्कूलों में बच्चों को पुस्तकें उपलब्धता की जानकारी ली और शतप्रतिशत बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 90 प्लस परिणाम अभियान अंतर्गत बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्ययोजना बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी करने कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन और उपमुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जी.एल.यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान, तीनों अनुविभागों के एसडीएम सहित सभी विभागों जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष का होगा आयोजन, आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश

कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा। इस दौरान 25 सालों में छत्तीसगढ़ की प्रगति पर आधारित विभिन्न गतिविधि और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रजत जयंती कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 15 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक होगा और दूसरा चरण 01 नंवबर 2025 से 06 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा। कलेक्टर ने विभागवार इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की और सभी विभागीय अधिकारियों को नवाचार आधारित गतिविधियां एवं कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *