छत्तीसगढ़

अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 – 02 अगस्त को सरगुजा में संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित, संभागायुक्त श्री चुरेंद्र ने आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश


अम्बिकापुर 22 जुलाई 2024/sns/- “अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047” विजन डॉक्यूमेन्ट तैयार करने के संबंध में 02 अगस्त 2024 को सरगुजा में संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अम्बिकापुर सरगुजा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र द्वारा जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें संभाग स्तरीय कार्यक्रम हेतु श्रेणीवार युवा स्कूल व कॉलेज छात्र, युवा व्यवसायी, स्टार्टअप संस्था के प्रतिनिधि, युवा क्षेत्र में आवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, युवा क्षेत्र में कार्यरत एन.जी.ओ. प्रतिनिधि, प्रगतिशील कृषक, एफ.पी.ओ. प्रतिनिधि, कृषि प्रसंस्करण संस्था के प्रतिनिधि, ट्राइबल क्षेत्र के प्रतिनिधि, कृषि व संबंध क्षेत्र में आवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, एन.जी.ओ., सी.बी.ओ. प्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह प्रतिनिधि, महिला उद्यमी, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, महिला सशक्तिकरण में अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, संबंधित क्षेत्र में कार्यरत एन.जी.ओ., सी.बी.ओ. प्रतिनिधि, सामाजिक, आर्थिक, कला इत्यादि के क्षेत्र के ख्याति प्राप्त प्रबुद्धजन प्रतिभागियों का चयन करने के साथ प्रतिभागियों की कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करना, बैठक स्थल चयन व व्यवस्था इत्यादि, फ्लैक्स, बैनर इत्यादि, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार सहित सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम उपस्थित होने हेतु आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *