chhattishgar

दिव्यांगजन 11 व 12 जून को नजदीकी सामुदायिक अस्पताल जाकर कराएं दिव्यांगता का सत्यापन : सीएमएचओ डॉ पाणिग्राही

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 जून 2024/sns/- सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही को समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र धारकों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण करने का निर्देश कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू से प्राप्त हुआ है, जिसके परिपालन में डॉ  पाणिग्राही ने जिले के खंड चिकित्सा अधिकारियों को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 11 व 12 जून को शिविर आयोजित कर दिव्यांगों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है । सत्यापन अभियान के पहले दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बरमकेला विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया एवं स्वयं दिव्यांगजनों का सत्यापन किए । डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, चश्मा, श्रवण यंत्र एवं अन्य कृत्रिम अंग वितरण हेतु दिव्यांगों की सूची प्राप्त हुई है, जिनका सत्यापन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारियों को प्राप्त सूची के अलावा भी जो दिव्यांग इन सहायक उपकरणों के लायक हैं, उन्हें चिन्हांकित कर सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया  गया है, जिससे कि भविष्य में इन्हे भी ये सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। डॉ अवधेश पाणिग्राही ने इस शिविर में सभी पात्र दिव्यांगो को सत्यापन कराने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *