chhattishgar

कमिश्नर कार्यालय परिवार ने सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री वीरेन्द्र ठाकुर को दी आत्मीय विदाई

अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर सेवामुक्त होना बड़ी उपलब्धि-कमिश्नर श्री श्याम धावड़ेजगदलपुर 10 जून 2024/sns/- शासकीय सेवा में आने के पश्चात आपसी तालमेल के साथ अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर सेवामुक्त होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह बात कमिश्नर बस्तर संभाग श्री श्याम धावड़े ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय परिवार द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर की विदाई समारोह के दौरान उन्हें स्वस्थ एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन व्यतीत करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा। कमिश्नर ने कहा कि शासन-प्रशासन में सभी अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे के पूरक हैं जो आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कमिश्नर कार्यालय में कार्यालयीन कामकाज के सम्पादन में बेहतर समन्वय को अनुकरणीय निरूपित किया। वहीं सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री वीरेन्द्र ठाकुर के अनुशासित ढंग से समय का पाबंद होकर कर्तव्य निर्वहन को प्रेरणास्पद बताया। इस अवसर पर कमिश्नर ने सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री वीरेन्द्र ठाकुर को शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
      इस अवसर पर उपायुक्त श्री बीएस सिदार और श्रीमती माधुरी सोम ने सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री वीरेंद्र ठाकुर के सहज-सरल स्वभाव की प्रशंसा करते हुए उन्हें सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी। वहीं वरिष्ठ निज सहायक श्री हरेन्द्र जोशी ने करीब 29 वर्ष से श्री वीरेन्द्र ठाकुर के साथ काम करने का दीर्घकालिक अनुभव को स्मरणीय निरूपित करते हुए उनके मृदुभाषी व्यवहार की तारीफ की और उन्हें स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन व्यतीत करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कमिश्नर कार्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री वीरेन्द्र ठाकुर के साथ कार्यानुभव को साझा करते हुए उनकी स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस मौके पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री वीरेन्द्र ठाकुर को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया, वहीं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान अवगत कराया गया कि सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री वीरेन्द्र ठाकुर को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय सहित सभी स्वत्वों का भुगतान कर दिया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित कमिश्नर कार्यालय परिवार के सभी सदस्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *