बलौदाबाजार, मई 2024/sns/-लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र जांजगीर चांपा उपक्षेत्र विधानसभा कसडोल एवं रायपुर अंतर्गत उपक्षेत्र विधानसभा बलौदाबाजार एवं भाटापारा के मतों की गणना करने नवीन मंडी परिसर में स्थापित सीलबंद स्ट्रांग रूम 04 जून को मतगणना के दिन सुबह आब्जर्वर, रिटर्निंग आफिसर और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोले जायेंगे। स्ट्रांग रूम से ही ईव्हीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेगी और आठ बजे से मतों की गणना प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने आज यहां जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र नवीन मंडी परिसर में पहुंचकर 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना हेतु की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। श्री चौहान ने मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था,ईवीएम से मतों की गणना हेतु बनाए गए विधानसभावार कक्ष, टेबुलेशन आदि कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने पर्याप्त संख्या में टेन्ट, बेरिकेडिंग,फर्नीचर, मीडिया सेंटर स्थापित करने, इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं टेलीफोन व्यवस्था, साफ सफाई,अग्निशमन, पानी टैंक की व्यवस्था,भोजन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था,पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित करने तथा संबंधित अधिकारियों को स्टेशनरी प्रपत्र,आवश्यक सामग्री,फोटोग्राफी मशीन, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर,ऑपरेटर,लाइट व साउंड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री चौहान ने नवीन मंडी परिसर में मतगणना हेतु चिन्हांकित विधानसभावार कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने निर्धारित स्थान पर कंट्रोल यूनिट से मतगणना हेतु टेबल कुर्सी लगाने तथा अभ्यर्थियों के एजेंट को बैठने हेतु कुर्सियां लगाने एवं जालीदार बेरीकेडिंग के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कक्ष में वीवीपैट से गणना हेतु बनाए गए वीवीपैट काउंटिंग बूथ को निर्धारित स्थान पर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी,सहायक रिटर्निंग अधिकारी की बैठक व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष तक ईवीएम का परिवहन करने वाले कर्मचारियों को निर्धारित स्थान पर पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके स्ट्रांग रूम से विधानसभा वार बैरिकेडिंग तैयार की जाए और विधानसभावार ईवीएम परिवहन करने वाले कर्मचारियों को आई कार्ड देकर अलग-अलग रंगों वाले टी-शर्ट प्रदान कर उनकी ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर ने मतगणना कक्ष में सीसीटीवी लगाने,रिजर्व दल के कर्मचारियों के बैठने की आवश्यक व्यवस्था करने,परिसर में टेंट लगाकर जीतने वाले प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने,निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनरेटर उपलब्ध कराने, पेयजल की व्यवस्था और पार्किंग स्थल पर सुरक्षा तथा विद्युत व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना कक्ष से 100 मीटर दूर बैरिकेडिंग तथा अधिकारियों- कर्मचारियों प्रत्याशियों और निर्वाचन एजेंटों के प्रवेश व्यवस्था का अवलोकन किया।उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों का समय पर परिचय पत्र बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, एसडीएम बलौदाबाजार अमित गुप्ता,भाटापारा नितीन तिवारी, ईएंडम ईई सूर्यवंशी,जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल में ओडीएफ प्लस एवं लाईफ समुदाय कार्यशाला सम्पन्न
जगदलपुर, 02 मई 2024/ जनपद पंचायत कार्यालय तोकापाल के सभागार मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ प्लस व लाइफ समुदाय पर विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला प्रशासन बस्तर व यूनिसेफ़ के सहयोग से एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावर्मेंट संस्था के द्वारा किया गया। एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावर्मेंट से रिसोर्स पर्सन मुकेश कुमार व राज्य […]
मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेंगी मदिरा दुकानें
अम्बिकापुर 04 मई 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्यक्रम अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 सरगुजा में मतदान 07 मई 2024 को होना है। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोस्कर ने छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 […]
मत्स्य कृषक सहकारी समिति के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम तय
बलौदाबाजार, 13 जून 2024/sns/- जिले मे संचालित मत्स्य क़ृषि सहकारी समिति के संचालक मण्डल के निर्वाचन कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित कर दी गई है/ रिटर्निंग अधिकारी एवं वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार मत्स्य कृषक सहकारी समिति मर्यादित पलारी के सनचलक मण्डल के निर्वाचन हेतु नियोजन पत्र प्राप्ति 20 जून तक, नियोजन […]