सुकमा, 11 मार्च 2024/ संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हरिस. एस के मार्गदर्शन में सोमवार 11 मार्च, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम, सुकमा में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर 200 मीटर (दौड), गोला फेक, लंबी कूद, कबड्डी एवं रस्साकस्सी जैसे खेल का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में प्रथम कुमाटी अंजलि डी.ए.वी, सुकमा और द्वितीय नीतू नेताम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालाय सुकमा, तृतीय माड़वी प्रिया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालाय सुकमा एवं 200 मीटर दौड में प्रथम अंजलि करटम, द्वितीय भाडवी कमला, तृतीय कुर्रम सुमन ने स्थान हासिल किया। इसी प्रकार गोला फेंक में प्रथम सोढ़ी अनिता, द्वितीय सोमडी मड़कामी, तृतीय- तीजा मांझी व लंबी कूद में प्रथम मनीषा सोढ़ी, द्वितीय बण्डी सरिता, तृतीयः भीमे साढ़ी तथा कब्ड्डी मे प्रथम आर.एम.एस.ए छात्रावास सुकमा. व द्वितीय स्थान कन्या छात्रावास क्रमांक 02 एवं रस्साकस्सी में प्रथम शासकीय कन्या छात्रावास 01 ने तथा द्वितीय स्थान क्रमांक शासकीय कन्या छात्रावास 02 ने स्थान हासिल किया। इस समारोह मे अतिथि के रुप में श्रीमती बारसे माड़े सदस्य जिला पंचायत, सुकमा, श्री विश्वराज सिंह चौहान, श्री गौरव राठौर, श्री विक्रम देव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थिति थे। आयोजन को सफल बनाने के लिए कमल कोसरिया श्रीमती सुनंदा साहु, श्री मुकेश शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, पी. नरेश, खेल शिक्षको व श्रीमती सीमा खान व श्रीमती ललिता मंडावी का विशेष सहायोग रहा।
