छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना को प्राथमिकता देकर करें कार्यः कलेक्टर

– नोडल अधिकारी और तकनीकी सहायकों की ली बैठक, कार्य में धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी सुकमा, 11 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री हरिस. एस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगतिरत, पूर्ण, अपूर्ण और अप्रारंभ कार्यों की जनपदवार गहन समीक्षा की। बैठक में तृतीय किस्त उपरांत 90 दिवस से अधिक हो चुके अपूर्ण आवास एवं प्रधानमंत्रीं आवास योजना (ग्रामीण) की भौतिक प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू कराने और प्रगतिरत आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करते हुए, जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरिस. ने आवास निर्माण कार्य में धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जाहीर की। उन्होंने आवास योजना अंतर्गत जमीन विवाद, राशि वसूली व किस्त राशि अंतरण की स्थिति की जानकारी ली और जमीन विवाद को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की प्राथमिकता का कार्य है, सभी नोडल अधिकारी एवं तकनीकी सहायक फील्ड पर भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में प्रगति लाए। उन्होंने सभी नोडल आधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा और कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि अप्रारंभ आवास को शीघ्र शुरू किया जायेगा और 2332 अपूर्ण आवास के कार्य में प्रगति लाते हुए पूर्ण किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में कुल 10,118 आवास स्वीकृत हुआ है, जिसमें से 7,786 आवास पूर्ण हो गया है। हितग्राहियों के खाता संबंधित प्रकरण को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास योजना के हितग्राहियों को प्राप्त राशि को पीएम आवास में ही उपयोग होना सुनिश्चित करने को कहा। आवास की प्लींथ लेवल होने के पश्चात कार्योजना तैयार कर आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लक्ष्मण तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता, श्री कैलाश कश्यप परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सुकमा, श्री दिवाकर साहू जिला समन्वयक सुकमा सहित तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ और तकनीकी सहायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *