कलेक्टर ने अपनी भांजी को साथ ले जाकर जिला अस्पताल में पिलाई पोलियो की खुराक बीजापुर, मार्च 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर नन्हे बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की दवा पिलाई। इस दौरान कलेक्टर ने अपनी भांजी को स्वंय जिला अस्पताल ले जाकर पोलियों की दवा पिलाई और जिले के पालकों को अपील करते हुए कहा कि यह दो बूंद जिंदगी का है। पोलियो की दवा शतप्रतिशत बच्चों को पिलाना आवश्यक है। भारत 10 वर्ष पहले ही पोलियो मुक्त देश घोषित हो चुका है किन्तु पड़ोसी देशों में पोलियो का संक्रमण होने के कारण हमारे भावी पीढ़ी को पोलियो के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिवर्ष पोलियो की दवा पिलाई जाती है। जब देश पूर्व में पोलियो मुक्त नही हुआ था तब पोलियो से ग्रस्त बच्चों को देखने पर बहुत ही कष्ट होता था किन्तु पोलियो मुक्त देश होने के बाद आज सभी बच्चे पोलियो के संक्रमण से मुक्त है। कोई भी पोलियो से ग्रस्त नहीं है। इसलिए सभी पालको से अपील करते हुए आज 3 मार्च को सघन पल्स पोलियो अभियान में शामिल होकर बच्चों को लाभान्वित करने समझाईस भी दी। कलेक्टर ने बताया कि जिले में लक्षित 0 से 5 वर्ष के 37015 बच्चों को आज स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पोलियो बूथ के माध्यम से पोलियो की खुराक दी जा रही है जिसके लिए 385 पोलियो बूथ बनाया गया है। आज के अभियान में छूटे हुए बच्चों को पोलियो दल द्वारा 4 एवं 5 मार्च को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ताकि एक भी बच्चा छूटे नहीं। सघन पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सहयोगी विभागो के अधिकारी-कर्मचारियों को मेहनत और लगन से इस उददेश्य को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी और विभाग की सक्रियता से सूुदूर अंचल में भी सुगमतापूर्वक पोलियो की खुराक दी जा रही है। महिलाए स्वस्फूर्त अपने घरो से निकलकर पोलियो बूथ पहुंच रहे है। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति इस जागरुकता के लिए पालको का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ.वायके ध्रुव, बीजापुर बीएमओ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विकास गवेल सहित विभागीय अमला मौजूद थे।
संबंधित खबरें
अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके नोडल अधिकारी नियुक्त
कवर्धा, फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का तेरहवां सत्र 7 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 25 मार्च 2022 तक चलेगा। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने सत्र के प्रश्नों के उत्तर तैयार कर समय पर उपलब्ध कराने के लिए जिले में विधानसभा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके को नियुक्त किया […]
श्रद्धा सुमन मानस मंडली को जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता पुरस्कार दिया गया
सारंगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 मई 2023/ जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता सारंगढ़ बस स्टैंड के पास सोमवार को आयोजित किया गया। राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, बार, धारासिव, रेड़ा, बासीनबहरा, बरगाव आदि के मानस मंडली ने […]
सीमार्ट के लिए 4 गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
सेंट्रल एवेन्यू मार्ग व फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग का सौंदर्यीकरण कार्य दुर्ग, अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने राज्य गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल […]