छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिले में 2 लाख 88 हजार 562 महिलाओं ने भरे फॉर्म

सूची का प्रकाशन 23 फरवरी को, दावा आपत्ति 23 से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं  जांजगीर-चांपा, फरवरी 2024/  शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन लेने के साथ इनके सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में अब तक कुल 2 लाख 88 हजार 562 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों में से 2 लाख 65 हजार 448 आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। शत प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य हासिल करने हेतु लगातार सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।
       महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को आगामी मार्च महीने से मिलने लगेगा। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत सूची का प्रकाशन 23 फरवरी 2024 को किया जायेगा। सूची पर आपत्ति 23 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 02 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राहियों को राशि का अंतरण सीधे उनके खातों में 08 मार्च 2024 को किया जाएगा।
स/क्र 03

✴️प्रेस नोट✴️
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 21.02.2024
⏩माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार जी का जांजगीर चाम्पा प्रवास के दौरान विभिन्न मार्गो से आने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था एवं रूट चार्ट दिनांक 22 फरवरी 2024
⏩ नवागढ़, पामगढ़, केरा, शिवरीनारायण की तरफ से आने वाली वाहन कचहरी चौक में जनता को उतार कर अपनी वाहनो को चर्च के बगल स्कूल मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है
⏩नैला अकलतरा की तरफ से आने वाली वाहन तुलसी भवन के सामने पार्किंग स्थल पर पार्किग व्यवस्था की गई है
⏩चाम्पा बिर्रा, सारागांव, बम्हनीडीह, सक्त्ति की तरफ से आने वाली वाहन बीटीआई चौक में जनता को उतारकर टी व्ही एस शो रूम या डीम पाईट के सामने वाले स्थान में पार्किंग व्यवस्था की गई है
⏩ शासकीय अधि/कर्म एवं मिडिया कर्मी अपने वाहनो को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पार्किग व्यवस्था की गई है
⏩VIP-01 पार्किंग व्यवस्था डाईट कालेज जांजगीर में की गई है
⏩ VIP-02 पार्किग व्यवस्था उप संचालक कृषि कार्यालय जांजगीर में0की गई है
⏩VIP-03 पार्किंग व्यवस्था ब्लाक कालोनी जांजगीर में की गई है
⏩VVIP- पार्किंग व्यवस्था आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल जांजगीर में की गई है
⏩बिलासपुर-पामगढ़ की ओर से आने वाले जिसको सक्ति -चाम्पा-रायगढ़ की ओर जाना है वह पूटपुरा चौक-खोखरा चौक से होते हुए नेशनल हाईवे रोड 49 से जाएगें
⏩ शक्ति – शक्ति- चंपा रायगढ़ की ओर से आने वाले वाहन जिसको बिलासपुर – रायपुर की ओर जाना है वह नेशनल हाईवे रोड 49 जेल के पीछे रोड से पुटपुरा चौक होते हुए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *