छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

पी एम विश्वकर्मा योजना के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 20 फरवरी को लगेगा शिविर, सभी जप सीईओ को दिए निर्देशसभी स्कूल में 20 एवं 21 फरवरी को लगाया जाएगा आयुष्मान कार्ड शिविरमहतारी वंदन योजना के तहत आवेदन करने की  अंतिम तारीख 20 फरवरी  जांजगीर-चांपा, फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टारेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर शिविर लगाकर कार्य किया जाए। इसके साथ ही आधार कार्ड को अपडेट करते हुए कार्य किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने स्कूलो में दो दिन तक आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। स्कूल में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने पी एम विश्वकर्मा योजना के जिले के सभी पंचायतों में 20 फरवरी को शिविर लगाने के निर्देश सभी जनपद पंचायत सीईओ को दिए है। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में उठाव की समितिवार जानकारी ली और शेष समिति से उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन नवीनीकरण को लेकर जानकारी ली और समय सीमा में नवीनीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 60 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनधारियों का आवेदन भरवाने के निर्देश दिए। सभी स्कूल में 20 एवं 21 फरवरी को आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया जाएगा।
       कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का का इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया शीघ्र फार्म भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को  मनरेगा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग की शासन की योजनाओं से लाभ दिया जाए। जिले की सभी शासकीय स्कूल में 24 फरवरी को अभिभावकों के साथ मेगा पीटीएम चलाया जाएगा। इस दौरान नवाचार योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान बोलेगा बचपन, आज क्या सीखा, पढ़ाई का कोना, परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक दान महादान, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड की जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान नेवता भोज का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। कलेक्टर ने घर पहुंच पेंशन योजना का लाभ दिव्यांगजन, बुजुर्ग हितग्राही सहित पात्र हितग्राही को दिया जाए, किसी को कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाए।
       कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, केसीसी, जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, मनरेगा, आधार सीडिंग, वन विभाग, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस. पी. वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *