शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने बैंक खाता होना जरूरी है, खाता के अभाव में कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न हो -कलेक्टर
बीजापुर 16 फरवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने आज भोपालपटनम ब्लॉक के चेरपल्ली एवं बीजापुर ब्लॉक के धनोरा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी एवं योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों, ग्रामीणों के मांग एवं पात्रतानुसार योजना से लाभान्वित करने के लिए संवेदनशीलता के साथ उसकी मदद करने उनके दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि आज शासन द्वारा एक बटन दबाने से लाखों-करोड़ों हितग्राहियों के खाते में योजनाओं की राशि त्वरित अंतरित हो जाती है। इसलिए सभी का बैंक पास बुक होना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में खाता नहीं खुलवा पाने के कारण पात्र हितग्राही भी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो रहे है। और दस्तावेज बनाने के ग्रामीणों को अलग-अलग कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसलिए प्रशासन अपने सभी विभागों के साथ ग्रामीणों के बीच उपस्थित हो रहे हैं। विभागीय समन्वय से सुगमतापूर्वक सभी प्रकार के दस्तावेज ग्रामीणों को उपलब्ध होना अब आसान हो रहा है। इसलिए शिविर का लाभ सभी उठाएं और अपने परिवार, समाज एवं परिचितों को भी प्रेरित करें ताकि कोई भी हितग्राही किसी भी योजना से वंचित न हो। शिविर में कलेक्टर ने 21 वर्षीय युवक चिन्तामाटुर निवासी हेमंत कुड़ियम से चर्चा किया हेमंत ने बताया कि अभी तक उसका आधार कार्ड नहीं बना है। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने बैंक खाता और आधार कार्ड की उपयोगिता के बारे में बताते हुए संबंधित विभाग के कर्मचारी को त्वरित आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह महतारी वंदन योजना के लाभ लेने माता-बहनों को प्रेरित किया और संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को स्वयं उनका महतारी वंदन फार्म भरने एवं उनके दस्तावेज उपलब्ध कराकर फार्म जमा करने के निर्देश दिए।
शिविर में आए हुऐ ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्याओं से अवगत होकर संबंधित विभाग को त्वरित निराकरण करने उनकी समस्याओं को सुनने एवं समुचित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने महतारी वंदन, पीएम किसान सम्मान, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, राशन कार्ड का नवीनीकरण की तिथि में वृद्वि सहित केन्द्र और राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुऐ उनका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश भर में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने 60 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है हमारे जिले के कोई भी माता-बहन जिनका उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक हो और विवाहित हो, यदि विवाह के उपरांत तलाकशुदा और परिव्यक्तता है तो वह भी योजना से लाभान्वित होने पात्र है। इसलिए कोई भी योजना से वंचित नहो। इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री वाय के नाग, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
स्वामित्व योजना अर्न्तगत भोपालपटनम के रूद्रारम में हुआ ड्रोन सर्वेकलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने स्वामित्व योजना के लाभ के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी
बीजापुर 16 फरवरी 2024- भोपालपटनम तहसील के 90 पंचायतों का स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे, सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में टीम द्वारा ड्रोन सर्वे किया गया। कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जो आबादी का सर्वे किया जा रहा है। वह स्वामित्व योजना के अंतर्गत है सामान्यतः अभी तक राजस्व रिकार्ड में जितने भी गांव के जमीन होती थी एक या दो खसरे में सीमित होती थी। उसमें व्यक्तिगत जगह का चिन्हांकन नहीं होता था, चिन्हांकन नहीं होने के कारण उसका कोई रेवेन्यू रिकार्ड नहीं बनता था यद्यपि कुछ पट्टे बनाकर दिए जाते थे। लेकिन उसको और अधिक प्रमाणित करने के लिए भारत सरकार ने लागू किया है छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा पूर्णतः सहयोग किया जा रहा है। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन सर्वे का कार्य किया जाएगा। फिर व्यक्तिगत पट्टा स्वामित्व योजना के तहत दिए जाऐंगे। इन पट्टे के धारकों को पूर्ण अधिकार रहेगा। वह जमीन के एवज में ऋण ले सकेंगे। जमीन क्रय विक्रय कर सकेंगे यह महत्वाकांक्षी योजना है। सामान्य सर्वे में लोगो को अपनी भूमि के कम ज्यादा होने का डर और विवाद रहता थ। इस सर्वे के माध्यम से इस तरह की विवादास्पद स्थिति नहीं बनेगी। ड्रोन सर्वे के दौरान एसडीएम श्री वाय के नाग, तहसीलदार श्री मोहन साहू, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ग्रामीणों ने ड्रोन सर्वे के इस योजना की तारीफ करते हुऐ भारत सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
तेंदूपत्ताशाखकर्तन और अग्नि सुरक्षा पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
बीजापुर 16 फरवरी 2024- जिला यूनियन बीजापुर वनमण्डल बीजापुर में तेंदूपत्ता शाखकर्तन एवं अग्नि सुरक्षा संबंधी जिला स्तरीय कार्यशाला सीजन 2024 का 16 फरवरी 2024 को बांस डिपो बीजापुर में आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वनसंरक्षक एवं पदेन मुख्य महाप्रबंधक, जगदलपुर वृत्त जगदलपुर जिला यूनियन बीजापुर के संचालक मण्डल सदस्य, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्य, वनमण्डलाधिकारी/प्रबंध संचालक, समस्त उपवनमण्डलाधिकारी, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी (सा), समस्त वनकर्मी, संग्राहक एवं फड़मूंशी उपस्थित रहे।
जिला वनोपज यूनियन बीजापुर के कुल 28 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में 45 तेंदूपत्ता लॉट में सीजन 2024 हेतु 121600 मानक बोरा का संग्र्रहण लक्ष्य निर्धारित है। कार्यशाला में मुख्य वनसंरक्षक एवं पदेन मुख्य महाप्रबंधक, जगदलपुर वृत्त जगदलपुर द्वारा तेंदूपत्ता शाखकर्तन की विधि एवं इससे लाभ, तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं एनसे मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। महुआ संग्रहण के समय जंगल में लगने वाली आग को कम करने हेतु समझाईश दी गई। लाख उत्पादन की महता को समझाते हुए अधिक से अधिक लाख पालन कार्य हेतु स्वयं रूचि लेकर आगे आने के लिए संग्राहकों एवं फड़मूशियों को प्रेरित किया गया एवं विभाग के तरफ से अधिक से अधिक सहयोग का विश्वास दिलाया गया। अच्छी गुणवत्ता के तेंदूपत्ता की पैदावार हेतु उपस्थित संग्राहक, फड़मुंशी एवं वनकर्मियों को शाखकर्तन कैसे करते हैं की जानकारी उनके द्वारा स्वयं अपनी उपस्थिति में कुछ जगहों पर शाखकर्तन का कार्य करवाकर दी गई।