बीजापुर 16 जनवरी 2024- राज्य शासन गृह विभाग द्वारा नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए स्वीकृत संशोधित कार्ययोजना आदेश क्रमांक/एफ-4/82/गृह-सी/2001, के तहत अनुशंसा पश्चात् नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों में से श्रीमती बुधरो माड़वी एवं श्रीमती हुर्रे पोड़ियाम को प्रत्येक को 5-5 लाख रूपए कुल 10 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
नक्सली हिंसा में पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत 4 वाहन मालिकों को 13 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 16 जनवरी 2024- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुर्नवास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा जिला पुर्नवास समिति की अनुशंसा पर नक्सली हिंसा में पीड़ित व्यक्ति की संपत्ति को आंशिक या पूर्ण रूप से क्षति होने पर दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत श्री ब्रज मोहन शर्मा पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 2436 एवं जेसीबी वाहन क्रमांक एमपी 04 डीबी 2215, श्री मुकेश चौधरी पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 2014, की स्टोन इन्फा प्राइवेट लि. जैतालूर रोड बीजापुर एवं श्री विजय पोयाम हाईवा टिप्पर वाहन क्रमांक सीजी 17 केटी 2445 उक्त वाहनों को नक्सलियों द्वारा आग लगाकर क्षति किया गया। वाहन मालिक को 2 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत। वाहन मालिकों को कुल 13 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाडे़ का आयोजन
समाजिक कुरीतियों को दूर कर बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम जारीबीजापुर 16 जनवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डे के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में किशोरी सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, लड़के एवं लड़कियों के बीच समानता को बढ़ावा देने, बालिका के जन्म पर उत्सव का आयोजन, लिंग चयन का विरोध, बालविवाह, दहेज प्रथा का विरोध, बालको के लैंगिक अधिकारों से संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह अधिनियम, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, महिला हेल्पलाईन 181, सखी सेंटर, बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अंतर्गत पूरे माह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच, सेल्फ डिफेंस, महिला अपराध एवं मोबाईल से संबंधित होने वाले अपराध के बारे में बताने के साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओ के लैंगिक शोषण से बचाव व कारण व नशे के दुष प्रभाव के संबंधी जानकारी भी दिया जा रहा है। जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार हेतु वॉल राईटिंग भी किया जा रहा है। स्कूल एवं ग्राम पंचायतों में शपथ भी दिलाया जा रहा है। प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर से जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री राहुल कौशिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती शीला भारद्वाज महिला संरक्षण अधिकारी, सुश्री लेखिका साहू, नगीना लेकाम परामर्शदाता, नवा बिहान योजना से एवं सखी वन स्टॉप से पुष्पा बंजारे केश वर्कर, संतोषी यादव केश वर्कर द्वारा टीम बना कर कार्य किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा
संकल्प यात्रा शिविरों के माध्यम से दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से किया जा रहा है लाभान्वितजिले में विकसित भारत संकल्प शिविर निरंतर जारी
बीजापुर 16 जनवरी 2024- जिले के अति संवेदनशील एवं दूरस्थ अंचलों में संकल्प यात्रा शिविर के पहुंचने से लोगो में उत्सुकता एवं हर्ष का माहौल है। शासन की विभिन्न योजनाओं का जन-जन तक पहुंच आसान हो रहा है कई ग्रामीण पहली बार योजनाओं को जाने और उन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। शिविर के माध्यम से विभागीय अमला द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टॉल में सुलभतापूर्वक योजनाओं की जानकारी लेकर उन योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। जिसमें राजस्व विभाग, कृषि, खाद्य, पशुधन, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागीय अमला अपने-अपने विभागों की जानकारी सहजतापूर्वक ग्रामीणों को उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर, मलेरिया, टीबी, एनिमिया सहित विभिन्न प्रकार के जांच, उपचार एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण
ग्रामीणोंको किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, प्रदाय किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हितग्राहियों से आवेदन ली जा रही हैं बीजापुर जिला एक संवेदनशील जिला होने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा रूट चार्ट तैयार कर अधिक से अधिक गावों को शिविर के माध्यम से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में एनीमिया के प्रभाव को देखते हुए महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनिमिया, रक्ताल्पता की जानकारी एवं उनके रोकथाम, पोषण आहार इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है। विभागीय स्टॉल के द्वारा कुपोषण को दुर करने एवं पोषण आहार की जानकारी दी जा रही है। वहीं हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से शासन के योजनाओं से लाभान्वित होने एवं उसके सुखद परिणाम को भी बताया जा रहा है। जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत कोमपल्ली के हितग्राही श्री रामलू पोयाम ने बताया अभी-अभी उनके घर में व्यक्तिगत शौचालय बना। शौचालय की महत्व को बताते हुऐ कहा कि दिन-रात, गर्मी, बरसात जैसी किसी भी समय में अब शौचालय जाने में कोई दिक्कत नहीं होती रात को जंगली जानवर, सांप-बिच्छू का डर हमेशा रहता था बाहर में शौचालय जाना सुरक्षित नहीं रहता और स्वास्थ्य खराब होने पर भी बाहर में शौचालय जाना कष्टदायक होता है। पानी-बरसात सहित कोई भी मौसम में शौचालय जाने में अब कोई दिक्कत नहीं आरही यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसे हमें लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह भोपालपटनम ब्लाक के लिंगापुर के ग्रामीणों ने भी शौचालय की महत्व को मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से व्यक्त किया। लिंगापुर की स्वसहायता समूह की महिला श्रीमती निधि मंडल ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से बताया कि वह राष्ट्रीय आविविका मिशन से जुड़ी है। राष्ट्रीय आजिविका मिशन अर्न्तगत मिलने वाले ऋण से महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो रही है। निधि मंडल के समूह ने भी राष्ट्रीय आजिविका मिशन से प्राप्त ऋण से समूह को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया।
शिविर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन ग्रामीणों द्वारा तन्मयतापूर्वक सुना गया। जिले के सभी ब्लाको के पंचायतों में
ग्रामीणोंऔर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति से सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन निरंतर जारी है।


