छत्तीसगढ़

मतदान के लिए महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा युवाओं में दिखा अभूतपूर्व उत्साह

एनएसएस के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में दिया सहयोग

मुंगेली, नवम्बर 2023// जिले में विधानसभा चुनाव में उत्सव का माहौल दिखा। मतदान में बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाओं सहित युवाओं नें भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लोकतंत्र के चुनावी उत्सव में शामिल होने उत्साहित मतदाता, केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए कतार लगा लिये थे। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प आदि की बेहतर व्यवस्था की गई थी। बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए एनसीसी के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में सहयोग किया तथा पुलिस के जवानों ने भी सेवा भावना के साथ मदद की।

बुजुर्गों ने लिया मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा

          मुंगेली जिले के ग्राम करही की बुजुर्ग महिला श्रीमती थानवरी यादव आदर्श मतदान केंद्र करही के केंद्र क्रमांक 119 में वोट डालने पहुंची। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से मतदान कर रही हूं। मतदान केन्द्र में रैम्प और व्हीलचेयर होने से वोट डालने में काफी सुविधा मिली है। 63 वर्षीय दिव्यांग मतदाता शेखर पात्रे ने व्हील चेयर के सहारे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। इसी प्रकार 80 वर्षीय श्रीमती प्रेमा बाई मतदान करने पहुंची। दिलचस्प बात यह है कि इनमें कई बुजुर्ग ठीक से चलने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन मतदान केन्द्र में मिली सुविधाओं तथा दृढ़ इच्छा शक्ति ने वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 83 वर्षीय बुजुर्ग फेरुराम साहू भी मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार प्रयोग करने से पीछे नही रहे। मतदान करने आए इन बुजुर्गों का कहना है कि यह उनका कर्तव्य नहीं बल्कि उनका का धर्म है। हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, ताकि सबकी भागीदारी के साथ समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *