स्वीप के जिला नोडल ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ
गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2023/ प्रजातांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचन के जरिए उम्मीदवारों का चयन करने में एक-एक मत मूल्यवान होता है। जिले में आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में आज कला जत्था दल में कठपुतली नृत्य के साथ ग्राम पंचायत पतगंवा, डुमरिया एवं रानी झाप में मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर और दुर्गा सरोवर में इको फ्रेंडली दीप दान कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई।