बीजापुर, अक्टूबर 2023- जिले में संचालित शिक्षण संस्थानों में प्री मैट्रिक (कक्षा 9वीं, 10वी) पोस्ट मैट्रिक एवं उच्च शिक्षा (11वीं से स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा) में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं का शिक्षण सत्र 2023-24 का पंजीयन हेतु अक्टूबर 2023 से विभागीय वेबसाईट www.depwd.gov.in) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarship.gov.in खोला गया है। प्री मेट्रिक के पंजीयन हेतु 30 नवंबर 2023 एवं पोस्ट मेट्रिक तथा उच्च शिक्षा हेतु 31 दिसंबर 2023 की तिथि निर्धारित की गई है।
विधानसभा निर्वाचन 2023
बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी बीजापुर, अक्टूबर 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के तहत शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान करने पर प्रतिबंधित किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में पदस्थ कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना किसी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे तथा अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन कार्य में उनकी आवश्यकता पडने पर अल्प सूचना पर उन्हें उपस्थित होना होगा।
शासकीय, अर्द्धशासकीय रेस्ट हाउस में राजनैतिक यात्रा के उद्देश्य से नहीं ठहर सकेंगे पदाधिकारी
बीजापुर, अक्टूबर 2023- विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। इस अवधि में कोई भी कोई भी राजनैतिक दल के व्यक्ति, मंत्रीगण, सार्वजनिक उपक्रम के पदाधिकारी आदि निर्वाचन प्रचार के कार्य से शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय सर्किट हाऊस, रेस्ट हाऊस, गेस्ट हाऊस में निर्वाचन प्रचार अथवा राजनैतिक यात्रा के उद्देश्य से न तो ठहर सकते है और न ही वहां पर राजनैतिक गतिविधि कर सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पात्रता अनुसार तथा उपलब्धता अनुसार पदाधिकारियों को सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिए उनसे निर्धारित राशि जमा कराकर विधिवत रसीद दी जाए। टेलीफोन हेतु पृथक रजिस्टर रखा जाए तथा किये गये काल्स की निर्धारित राशि वसूल की जाये। भोजन इत्यादि की व्यवस्था नहीं की जाए। किसी प्रकार की राजनैतिक बैठक अथवा विचार विमर्श नहीं करने दिया जाये। एक रजिस्टर रखा जाए जिसमें आगन्तुक का नाम, पता, यात्रा का प्रयोजन ली गई राशि इत्यादि का समस्त ब्यौरा अंकित किया जाये।
आदेश में कहा गया है कि जब कभी भी निर्वाचन प्रेक्षक या निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी उपरोक्त अभिलेखों की मांग करते है तो उन्हें रिकार्ड उपलब्ध कराया जाये। शासकीय-अर्द्धशासकीय सर्किट हाऊस, रेस्ट हाऊस, गेस्ट हाऊस, आफिसर्स मेस इत्यादि का आरक्षण, जिला मुख्यालय सहित सर्व अनुविभागीय मुख्यालयों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अन्य स्थानों पर तहसीलदार एवं कार्य पालिक दंडाधिकारी द्वारा किया जाएगा। कक्षों के आरक्षण में प्राथमिकता क्रम के अर्न्तगत प्रथम निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक द्वितीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं उनके कार्यालय के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य अधिकारी, यह ध्यान रखा जाये कि, निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारीगण, प्रेक्षक आदि के लिए कक्ष सदैव आरक्षित रखा जायें। इसके उपरांत यदि कक्ष उपलब्ध रहते हैं, तो अन्य व्यक्तियों को उपरोक्त प्रक्रियानुसार आबंटित किये जा सकते हैं। यह प्रतिबंध निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक संपूर्ण बीजापुर जिले में प्रभावशील रहेगा।
01 नवंबर से “बायोमैट्रिक प्रणाली” के आधार पर होगी धान खरीदी की शुरूआत
धान खरीदी करने वाले लेम्प्स समिति का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण बीजापुर, अक्टूबर 2023- बीजापुर जिले में 01 नवम्बर से धान खरीदी की शुरूआत होगी। इस वर्ष जिले में 30 धान खरीदी केन्द्र है। जहां किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचेंगे, इसी के तहत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने लेम्प्स समिति की बैठक ली जिसमें धान खरीदी की तैयारियों के बारे में विशेष चर्चा-परिचर्चा की गई। कलेक्टर ने लेम्प्स समिति के ऑपरेटर व प्रबंधकों से किसानों के पंजीयन करने में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली उन्होने कहा कि प्रत्येक किसानों तक पंजीयन की जानकारी पहुंचाने हेतु मुनादी सहित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर किसानों को पंजीयन हेतु जागरूक करें तथा किसानों का दस्तावेज एकत्रित करें। एक सप्ताह के भीतर लेम्प्स से बारदाना संग्रहण करने का निर्देश दिए। जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र पापनपाल, चेरपाल, संकनपल्ली, वरदली जैसे केन्द्रों मे इस सत्र पहली बार धान खरीदी की शुरूआत होगी, जहां धान खरीदी केन्द्रों में पानी, बिजली, शौचालय, कम्प्यूटर, नेटर्वक, बारदाना, झिल्ली, सुतरी पर्याप्त मात्रा में काटा बाट किसानों के बैठने के लिए छाया या शेड, मंडी के स्थान में चबूतरे की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। धान खरीदी हेतु बनाए हुए नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों में जाकर निरीक्षण करने तथा समिति प्रबंधकों को केन्द्रों का विशेष रख-रखाव करने का समझाइस दी। साथ ही कार्यों पर लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे द्वारा समिति प्रबंधकों को बताया गया कि इस वर्ष धान खरीदी “बायोमैट्रिक प्रणाली” के अधार पर खरीदी की जाएगी। तथा किसी भी का मैनुअल खरीदी ना करने, बिना आर्द्रता मापी के धान खरीदी नहीं करने की समझाइस दी। इस प्रशिक्षण में सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, डीएमओ, धान खरीदी प्रभारी, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी, सहायक पंजीयक, लेम्प्स समिति के ऑपरेटर एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।
नाम निर्देशन पत्र दाखिला के लिए रिटर्निंग अधिकारी हेतु कक्ष निर्धारित बीजापुर, अक्टूबर 2023- जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बीजापुर जिले के विधानसभा बीजापुर हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिला के लिए रिटर्निंग अधिकारी हेतु कक्ष जिला कार्यालय के न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक बी -03 को निर्धारित किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु पेट्रोल पम्प संचालकों को सुरक्षित स्टॉक रखने दिए गए निर्देश बीजापुर, अक्टूबर 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा आदेश पारित किया गया है। जिसके तहत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के संपादन में डीजल एवं पेट्रोल की अतिरिक्त आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्य के दौरान कर्मचारी / अधिकारियों एवं सामग्री के परिवहन हेतु वाहनों का प्रयोग होगा। जिसके लिए पेट्रोल / डीजल की आवश्यकता होगी। इस हेतु समस्त प्रोपराईटर डीजल / पेट्रोल पम्प जिला बीजापुर में सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि की समाप्ति तक पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल / डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध न होने की दशा में छ०ग० मोटर स्पिरिट एवं हाई डीजल आयल (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1980 के तहत जारी अनुज्ञप्ति की शर्त का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण उत्तरदायित्व पम्प संचालक का होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभाव शील होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित
निर्वाचन संबंधी शिकायतों एवं सूचना के लिए 24X7 रहेगा उपलब्ध
बीजापुर, अक्टूबर 2023- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी श्री प्रीतेश अहिरवार सहायक संचालक जिला योजना एवं साख्यिकी बीजापुर को नियुक्त किया गया है। वहीं कंट्रोल रूम नंबर 07853-220092, 8839933623 और 1950 है। यह कंट्रोल रूम 24X7 संचालित रहेगा। इस नंबर में निर्वाचन संबंधी शिकायत, जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित निवारण किया जाएगा।