सुकमा, सितम्बर 2023/ जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण आदिवासी शिक्षित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की योग्य बनाने हेतु जिला मुख्यालय स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र में संचालित सक्षम कोचिंग क्लासेस में अंशकालीन अतिथि शिक्षक (अस्थाई) के 01 पद पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 27 सितंबर, बुधवार को प्रातः 11रू00 बजे से स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र में किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी वॉक इन इंटरव्यू की तिथि तक स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र सुकमा में आवदेन कर इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। जिला चयन समिति सुकमा के द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों की निर्धारित तिथि में आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। चयनित अभ्यार्थी को जिला चयन समिति सुकमा द्वारा निर्धारित नियमों का शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी हेतु लिए दूरभाष क्रमांक 94252 – 60430 पर अथवा युवा शक्ति केंद्र परिसर सुकमा में संपर्क कर सकते हैं।