छत्तीसगढ़

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भैरमगढ़ में प्रवेश हेतु आवेदन 10 सितम्बर 2023 तक

बीजापुर 08 सितम्बर 2023- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भैरमगढ़ में अगस्त 2023-24 एवं 2023-25 में उपलब्ध सीटों में से एक वर्षीय प्रशिक्षण हेतु कोपा के लिए 05 सीट, डीजल मैकेनिक के लिए 40 सीट तथा द्विवर्षीय प्रशिक्षण में से फिटर के लिए 16 सीट एवं विद्युतकार के लिए 06 सीट उपलब्ध है जिसमें प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 06 सितम्बर 2023 से 10 सितम्बर तक कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन हेतु https://slcm.cgstate.gov.in/ITI onlineapplication/UserLogin.aspx लिंक पर आवेदक ऑनलाईन आवेदन अथवा नजदीकी च्वाईस सेंटर/संबंधित आईटीआई में जाकर संपर्क कर सकते है।

जुड़ो कराटे मार्शल आर्ट में प्रशिक्षण हेतु 11 सितम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रितबीजापुर 08 सितम्बर 2023- जिले में संचालित 110 माध्यमिक स्तर की शालाएं एवं 52 हाई/हायर सेकेण्डरी स्तर की शालाओं में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण माह सितम्बर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक कुल 90 दिवस का आयोजित किया जाना है।
उक्त प्रशिक्षण में जूडो, कराटे, ताईक्वांडो, किंक बाक्सिंग, मार्शल आर्ट आदि का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इस हेतु बीजापुर जिले के मूल निवासियों से इन विद्याओं में दक्ष इच्छुक खिलाड़ी/ प्रशिक्षक 11 सितम्बर 2023 तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला बीजापुर में जमा कर सकते हैं।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु अनुपूरक मेरिट सूची में दर्शित छात्र-छात्राओं का 08 सितम्बर 2023 से 10 सितम्बर 2023 तक किया जायेगा काउंसलिंगबीजापुर 08 सितम्बर 2023- सत्र 2023-24 हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों भैरमगढ़, बीजापुर, उसूर एवं भोपालपटनम में कक्षा 6 वी हेतु प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को ब्लाक मुख्यालयों में आयोजित किया गया था। तथा उत्तर पुस्तिकाओं के परीक्षण उपरांत राज्य के मुख्यालय से प्राप्त जिलेवार मेरिट सूची में दर्शित छात्र-छात्राओं का विद्यालय चयन हेतु जिला स्तर पर काउंसलिंग 31 अगस्त 2023 से 06 सितम्बर 2023 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बीजापुर (एजुकेशन सिटी बीजापुर) मे किया गया था। जिले के भैरमगढ़ एवं बीजापुर ब्लाक में सीट पूर्ण हो चुकी है किन्तु उसूर एवं भोपालपटनम ब्लाक में सिट रिक्त होने के  कारण अनुपूरक मेरिट सूची में दर्शित छात्र-छात्राओं का 08 सितम्बर 2023 से 10 सितम्बर 2023 तक काउंसलिंग किया जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत “संविदा” रिक्त पदों के लिए अब ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किए जाऐगें

13 सितंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित
बीजापुर 08 सितम्बर 2023- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बीजापुर के अंतर्गत विभिन्न 71 संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसमें 11 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2023 तक विभिन्न तिथियों में आवेदक से स्वयं उपस्थित होकर आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें संशोधन करते हुए निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर स्वयं द्वारा सत्यापित आवश्यक दस्तावेज एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट की प्रति सहित स्कैन करके कार्यालयीन ई-मेलआईडी  nhmbhartibijapur@gmail.com में 13 सितम्बर 2023 शाम 5ः30 बजे तक आमंत्रित गया है। निर्धारित तिथि एवं समय में निर्धारित ईमेल में प्राप्त ओवदनों को ही स्वीकार किया जावेगा। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण डाक या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा। संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते, आवेदन का प्रारूप एवं आवेदन दिनांक सहित विस्तृत विवरण कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट  www.bijapur.gov.in  में उपलब्ध है।

स्वरोजगार के माध्यम से किराना दुकान का संचालन कर संतोष बना आत्मनिर्भर
बीजापुर 08 सितम्बर 2023- मेसर्स संतोष किराना, प्रोपराईटर संतोष तेलम पिता स्व0 मासा तेलम ग्राम+पोस्ट- तुमनार, तहसील+जिला बीजापुर का निवासी है। संतोष के बचपन में ही पिता का देहांत होने के कारण परिवार पर मुसीबतों का पहाड टूट पड़ा। पिता के गुजर जाने बाद परिवार का पूरा भार संतोष की मां के कंधो पर आ गया। उस समय छोटे-छोटे होने के कारण घर के काम के साथ-साथ खेती-किसानी का भी कार्य को भी अकेली मां को ही करना पडता था। जिसके कारण उनका बचपन का जीवन काफी कठिनाईयों से गुजरा हुआ। जैसे-तैसे 5-6 साल गुजर जाने के बाद बड़े भैया मोबाईल यूटूब के माध्यम से इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग का कार्य सीख कर रिपेयरिंग का कार्य कर मां का सहयोग करने लगा। संतोष भी उनके भैया के साथ जिला मुख्यालय बीजापुर में इलेक्ट्रिकल का काम करने जाता रहा। तभी उनके कुछ साथियों ने स्वयं का व्यवसाय चालू करने की सलाह दी। संतोष ने भी खुद का किराना व्यवसाय चालू करने के लिए ऋण लेने यूनियन बैंक बीजापुर से सम्पर्क करने पर बैंक मैनेजर ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से ऋण हेतु आवेदन करने पर अनुदान का लाभ मिलने की जानकारी उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर संतोष ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर से सम्पर्क कर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में किराना दुकान हेतु 2.00 लाख का ऋण प्रकरण तैयार कर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बीजापुर को प्रेषित कर 2.00 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत कराया गया है। ऋण स्वीकृति उपरांत योजना के नियमानुसार उद्यमी को उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन हेतु 07 दिवस का उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी होने के कारण ऋण स्वीकृत राशि पर 25 प्रतिशत की दर से 50 हजार रूपये विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया। संतोष को किराना व्यवसाय से प्रतिमाह लगभग 8,000.00 रूपये की निरंतर आमदनी हो रही है और वह बैंक की किश्तों का अदायगी भी नियमित रूप से कर पा रहा है। अपने परिवार का भी खुशहाल जीवकोपार्जन कर पा रहा है।

बेकरी उद्योग से मथुरा देवी 2 कोतापाल समूह की महिलाएं बढ़ रही हैं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर

रीपा ईटपाल में बनाए जा रहे हैं रागी बिस्किट, चॉकलेट बिस्किट, नान खटाई टोस्ट जैसे स्वादिष्ट व्यंजनबीजापुर 08 सितंबर 2023- जिला मुख्यालय में स्थित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) ईटपाल में समूह की महिलाओं द्वारा इन दिनों मनवा बीजापुर ब्रांड के बीजावन नाम से रागी बिस्किट चॉकलेट बिस्किट, टोस्ट, बिस्किट, नान खटाई, बनाये जा रहे हैं। जून महीने के आखिरी सप्ताह में धमतरी से ट्रेनर बुलाकर जिला प्रशासन के प्रयास से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। बेकरी उद्योग से समूह की महिलाएं विगत दो महीनो में ही 20 हजार रुपयों से भी अधिक की आमदनी अर्जित की है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में बेकरी खाद्य उत्पादनों की गुणवत्ता एवं स्वाद हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। खाद्य सामग्रियों के विक्रय एवं प्रचार-प्रसार हेतु प्रति मंगलवार समय सीमा बैठक के दिन कलेक्टोरेट परिसर में स्टॉल लगाया जा रहा है। जिससे जिले के समस्त अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा खाद्य सामग्रियों की खरीदी की जा रही है एवं रीपा में बन रहे उत्पादो को काफी पसंद किया जा रहा है।
मथुरा देवी 2 समूह की रीना लिंगम, अनिता लिंगम, जयश्री लिंगम, सुशीला कडियल, रजनी पुल्ला, अनिता ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा ईटपाल ग्राम पंचायत में रीपा केंद्र खोलना एक बहुत ही अच्छी पहल है। जिससे हमको गांव के पास में ही रोजगार प्राप्त हो रहा है। गांव के नजदीक होने से यहां काम करने में अच्छा लग रहा है। हमें कोई भी दिक्कत होती है तो मैनेजर द्वारा हमेशा मदद किया जाता है।

बीजापुर के  जिला अस्पताल मे मनाया गया वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे
बीजापुर 08 सितंबर 2023- वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के अवसर पर 8 सितंबर को बीजापुर जिला मुख्यालय में स्थित जिला चिकित्सालय में वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे धूमधाम से मनाया गया जिसमे फिजियोथेरेपी के आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ यशवंत कुमार ध्रुव एवं डिपार्टमेंट की हेड डॉ प्राची सिंह करनेवार और हेड मेट्रन गौरी कांबले सहित पूरे स्टाफ और मरीज  मौजूद थे सभी के साथ फिजियोथैरेपी डे पर केक काटकर खुशी जाहिर की गई।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितंबर को
 बीजापुर 08 सितम्बर 2023- कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। राजस्व न्यायालयों द्वारा निराकृत प्रकरणों जिसमें खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे के मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारा के मामले सहित राजस्व न्यायालय अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *