अम्बिकापुर, अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन 04 एवं 05 सितम्बर को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों के 0 से 18, 18 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग के विकासखण्ड व क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। नगर निगम आयुक्त एवं छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के नोडल श्री अभिषेक कुमार ने सफलतापूर्वक आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन प्रातः 09 बजे से रस्साकशी, लंगड़ी दौड़, 100 मी दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद, पिट्टूल, फुगड़ी, बिल्लस, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़ का आयोजन होगा, वहीं दूसरे दिन खो खो, कबड्डी, संखली, बांटी कंचा, कुश्ती, भौरा की प्रतियोगिता होगी।
उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर आदेश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि सभी टीमो हेतु प्रत्येक विकासखण्ड एवं नगरीय क्लस्टर से दल मैनेजर ही टीम लेकर आयेगे। जिन खिलाड़ियों की सूची खेल विभाग को भेजी गई है उसी अनुसार खिलाड़ी जिले में प्रतिभाग करेंगे। यदि किसी प्रकार का परिवर्तन किया गया है तो उसकी जानकारी पंजीयन कक्ष में खेल प्रारंभ होने से पहले देना होगा। प्रत्येक खेल में अलग-अलग आयु वर्ग पूर्व निर्धारित है। अतः खिलाड़ी किसी दूसरे आयु वर्ग में प्रतिभाग नहीं करेंगे। प्रतियोगिता से पूर्व सभी खिलाडियों का व्यक्तिगत पंजीयन फार्म जमा कराना अनिवार्य है। जिसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति तथा 02 पासपोर्ट साईज फोटो जमा करना होगा।