बलौदाबाजार,1अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 को संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जाना है। इस संबंध में संचालनालय पंचायत विभाग द्वारा निर्देश जारी कर सभी ग्राम पंचायतों में कल 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है। निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाना है। इस संबंध में सभी ग्राम पंचायतों में 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा के आयोजन को लेकर कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी ग्राम पंचायतों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। 12 अगस्त शनिवार 13 अगस्त रविवार 19 शनिवार एवं 20 अगस्त रविवार को सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। 4 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन तिथि 2 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। निर्वाचक नामावली से संबंधित भागों का वाचन बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत उपरोक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर नागरिकों में जागरूकता लाई जाएगी। जिससे निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाया जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर उक्त कार्यवाही का प्रतिवेदन पंचायत संचालनालय के ईमेल में उपलब्ध कराने एवं वीडियो को ग्राम सभा निर्णय मोबाइल ऐप में अपलोड करते हुए की गई कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने निर्देशित किया है।
संबंधित खबरें
जिले के गोठानो में अब तक पांच हजार 106 क्विंटल किया गया पैरा संग्रहण
204 गोठानो में किया गया पैरादानमवेशियों के चारे के लिए किसान एवं ग्रामीणजन कर रहे पैरादानकोरबा, दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार जिले के गौठानों में मवेशियों के चारे के लिए पैरा दान किया जा रहा है। आगामी मई जून माह तक गोठानो में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा संग्रहित करने के लिए […]
बस्तर की संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाने वाली उर्मिला महिलाओं के लिए हैं मिसाल
होम-स्टे के जरिए दुनिया तक बस्तर की संस्कृति को पहुंचाने का कर रही है कार्यजगदलपुर, मार्च 2023/ बस्तर की उर्मिला नाग पर्णिकर महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं। धुरवा समाज से संबंध रखने वाली उर्मिला बस्तर के एक छोटे से गांव माझीपाल की रहने वाली है। उन्होंने सिर्फ प्राथमिक शिक्षा ही ली है, बावजूद इसके […]
मोर गांव मोर पानी अभियान कला जत्था के माध्यम से दिया गया जल संरक्षण का सन्देश
बलौदाबाजार, 31 मई 2025/sns/- जल संरक्षण को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत शुक्रवार क़ो ग्राम रावन में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कला जत्था के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और जल […]