कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दी
01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने जागरूक करें
कवर्धा, 31 जुलाई 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के तहत फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बीएलओ एवं अभिहित अधिकारी, सुपरवाईजर, पुलिस सेक्टर प्रभारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार और परियोजना अधिकारी को प्रशिक्षण दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने प्रशिक्षण में द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे भी अपने सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और मतदान केन्द्रों में आयोग के निर्देशों के अनुपालन में चाही गई सभी समुचित सुविधाएं बिजली, पानी, छांव, रैम्प सहित सभी मुलभूत सुविधाएं का भौतिक निरीक्षण करें। कलेक्टर ने सेक्टर पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और निरीक्षण के दौरान क्रिटीकल और वनुरेबल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकित करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर कवर्धा एसडीएम श्री पीसी कोरी, डिप्टी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में ऐसे भारतीय नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए नव विवाहिता वधु का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही दिव्यांग, तृतीय लिंग का चिन्हांकन कर मतदाता सूची में नाम जोड़े। विद्यमान निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आक्षेप या विलोपन के लिए प्रारूप-7 में आवेदन देना होगा। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का मृत्यु हो गई है उनका नाम काटने का कार्य करें। इसके लिए मतदाता मृत्यु प्रमाण पत्र परिजन के माध्यम से मंगाए और बीएलओ द्वारा सत्यापन की कार्यवाही करें। इसके बाद ही नाम काटना सुनिश्चित करें। निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए और प्रविष्टि की विशिष्टयों के सुधार के लिए प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है। निवास स्थल में परिवर्तन, जैसे एक निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एक भाग से दूसरे भाग में स्थानांतरण या एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण, निर्वाचक नामावली में विद्यमान प्रविष्टि की शुद्धि, प्रतिस्थापित एपिक जारी करने एवं दिव्यांग मतदाता के तौर पर चिन्हांकन के लिए प्रारूप-8 में आवेदन करना होगा।
2 अगस्त को मूल मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को मूल मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद ग्राम स्तर पर विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा और मतदान के लिए संकल्प लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में वार्ड स्थित मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। कलेक्टर ने वाचन से पूर्व कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। दावा-आपत्ति के निराकरण के लिए इस बीच 12 अगस्त और 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को जिले में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 सितम्बर तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 29 सितम्बर तक डॉटाबेस अपडेशन, फोटो मर्जिग, कन्ट्रोल टेबल का अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी व मुद्रण किया जाएगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
नव विवाहित महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि नए एवं भविष्य के मतदाताओं को जोड़ने के लिए उच्चतर महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक नारों का लेखन एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इसके साथ वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले में स्थित वृद्ध आश्रम में सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत मतदाताओं को पंजीयन और निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि पंडरिया विधानसभा में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नव विवाहित महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
मतदाताओं को जागरूक करने 2 अगस्त को कवर्धा में साइकिल रैली का आयोजन
आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने 2 अगस्त को कवर्धा में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। साइकिल रैली स्कूल और कार्यालयों से प्रस्थान कर मुख्य मार्गों से होकर स्टेडियम पहुंचेगी। स्टेडियम में “चल जाबो मतदान करे बर” थीम पर मतदान जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता संबंधी छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही नव विवाहिता वधु, नए मतदाता और वृद्ध मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा साथ ही मानव श्रृंख्ला का प्रर्दशन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया जाएगा।