गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जुलाई 2023/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के. चन्द्रा ने आज शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा के सभाकक्ष में विभागीय काम-काज की समीक्षा कर प्राचार्यो, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों आवश्यक निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए शिक्षा सत्र-2023-24 के प्रवेश अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए चिन्हित लक्ष्य अनुसार बच्चों का शाला में शत्-प्रतिशत प्रवेश की कार्यवाही 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण करते हुए पालन प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया। कक्षा 9वीं-12वीं तक असफल जिसमें आधार नंबर का खाते से लिंक के संबंध में आवश्यक सुधार हेतु अनुभाग स्तर पर आयोजित शिविरों में कमजोर उपस्थिति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु कहा जिससे समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान हो सके। कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण-पत्र निर्माण हेतु आयोजित होने वाले शिविरों में पात्र सभी बच्चों का आवेदन पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर अपलोड करावें जिससे समय पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सरस्वती सायकल वितरण योजना, निःशुल्क पाठय पुस्तक एवं निः शुल्क गणवेश की समीक्षा करते हुए गौरेला विकासखण्ड के कुछ प्राचार्यों द्वारा अब तक तक सायकल का उठाव नही करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिवस के भीतर सायकल का उठाव कर पात्र छात्राओं कों वितरित करने तथा पोर्टल पर 31 जुलाई 2023 तक आनलाईन प्रविष्टी करते हुए पालन प्रतिवेदन से अवगत कराने हेतु निर्देश दिये गए।
इंस्पायर अवार्ड के पंजीयन के संबंध में जिला नोडल अधिकारी श्री वी.के. वर्मा द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये समस्त संकुल प्राचार्यों को सभी पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल से बच्चों का पंजीयन कार्य 24 जुलाई तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया। वृक्षारोपण- प्रत्येक प्राथमिक शाला से हायर सेकेण्डरी विद्यालय तक कराया जाना है। इस हेतु संस्था प्रमुख आवश्यक तैयारी कर लें, वृक्षारोपण हेतु पौधा संबंधित पंचायतों से प्राप्त करेगें साथ ही वृक्षारोपण हेतु आवश्यक तैयारी कर लेवें। वृक्षारोपण हेतु शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, जन प्रतिनिधि एवं पालकों को आवश्यक रूप से आमंत्रित करें।
अभी हाल ही में जिले में भारत स्काउट एवं गाईड के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 101 शिक्षक प्रशिक्षित हुए है। जिले के समस्त संस्था प्रमुख संबंधित प्रशिक्षित शिक्षकों से संपर्क कर विद्यालय में स्काउट एवं गाईड से संबंधित दलों का गठन करेंगे। जिसके तहत प्राथमिक शाला में कप-बुलबुल-स्काउट गाईड एवं माध्यमिक शालाओं में स्काउट एवं गाईड तथा हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में स्काउट एवं गाईड एवं रोवर-रेंजर का गठन करतें हुए निर्धारित शुल्क का 60 प्रतिशत जिला हेतु भेजेंगे शेष राशि संस्था प्रमुख संस्था में रखेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक के अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को एमईआर एवं बजट को समय सीमा में प्रत्येक माह के 5 तारीख तक जमा करने हेतु निर्देेशित किया गया। शाला संचालन हेतु निर्धारित समय सुबह 10 बजे से 15 मिनट पूर्व विद्यालय खुलने एवं प्रार्थना के साथ ही बच्चों की उपरिथति सुनिश्चित करनें हेतु निर्देश दिये। साथ ही जिन विद्यालय के भवनों की स्थिति जीर्ण-शीर्ण हैं एवं मरम्मत कार्य चल रहे है उन भवनों पर बच्चों को नहीं बैठाया जाए। साथ ही बारिश के मौसम में विद्यालय के साफ-सफाई हेतु संस्था प्रमुख विशेष ध्यान रखेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रा द्वारा जिले में संचालित समस्त विद्यालयों में शासन की विभिन्न योजनओं के क्रियान्वयन के अवलोकन हेतु निरीक्षण दलों का गठन कर एक ही दिन में समस्त विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित करने की योजना तैयार की गयी है। जिले के गौरेला एवं पेण्ड्रा विकासखण्ड में सीख योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में 40 मिनट का कालखण्ड निर्धारित करते हुए शिक्षकों द्वारा तीन माह की गतिविधियों के क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक की शुरूवात सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री लखन लाल जाटवर ने बैठक में उपस्थित सभी संकुल प्राचायों एवं सीएसी की अभिवादन करते हुए जिले में समग्र शिक्षा के अंतर्गत चल रहे योजनाओं एवं उपचारात्मक शिक्षाओं के प्रति लगनपूर्वक ध्यान देकर बच्चों के प्रति गुणात्मक विकास करने को कहा। बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-डाॅ संजीव शुक्ला, श्री आर.एन. चन्द्रा, श्री डी.के. पटेल जिले के सभी प्राचार्य व संकुल शैक्षिक समन्वयक, नोडल अधिकारी (साक्षरता)-श्री मुकेश कोरी, नोडल अधिकारी (सेजेस)-श्री बाल मुकुन्द अग्रवाल एवं सुश्री सरस्वती यादव (जिला समन्वयक)सीख, मोर आखर श्रीमती अर्चना सामुएल मसीह (डीओसी) गाईड, श्री ए.के. डगलस (एडीओसी) स्काउट, उपस्थित थे।