कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक ली बिलासपुर, 20 जून 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिले के विभिन्न जर्जर एवं मरम्मत योग्य स्कूल भवनों के उन्नयन, अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। अभी शिक्षा सत्र प्रारंभ होने वाला है। इसलिए उक्त कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में उन्होंने जिले में योग दिवस पर 21 जून को ग्राम, जनपद एवं जिला स्तर पर अनिवार्य रूप से कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में जिले में किए गए विभिन्न घोषणाओं के साथ-साथ राज्य स्तर पर किए घोषणा पर शीघ्र अमल कर इसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के लंबित राशि के भुगतान के लिए शीघ्र कार्यवाही करें। बेरोजगारी भत्ता योजना की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिक से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिले में खुलने नये स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद स्कूलों में आवश्यकतानुसार प्रतियिुक्ति पर शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, अविवादित नामंतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी ब्लाक में स्थापित गोबर पेंट ईकाई में उत्पादन, गौठानों में गोबर खरीदी कार्य एवं पैरादान के प्रगति की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सी-मार्ट, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
कलेक्टर की अध्यक्षता में उद्योग बैंकर्स संवाद की कार्यशाला कल
धमतरी, 04 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में कल 5 अगस्त को रैम्प (RAMP) योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) इकाइयों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूह SHG तथा कारीगरों को बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से जोड़ने हेतु “उद्योग-बैंकर्स संवाद” एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला […]
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आंचरण संहिता प्रभावशील
मुंगेली / दिसम्बर 2021// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय उप निर्वाचन 2021-22 हेतु 24 दिसम्बर को निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के तत्काल बाद ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आंचरण संहिता प्रभावशील हो गई […]
घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने के लिए जिलास्तरीय टीम द्वारा विभिन्न हॉटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की गई जाँच
जांजगीर-चांपा, अप्रैल 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित कर हॉटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सतत् जांच के निर्देश दिया है। इसी तारतम्य में आज घरेलू टीम द्वारा गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग के संबंध में खाद्य विभाग की टीम द्वारा कुल 08 […]