— अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होंगी विभिन्न गतिविधियां
जांजगीर चांपा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अमृत सरोवर स्थल पर योग की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। योग दिवस के मौके पर स्थल पर ग्रामीण, मनरेगा जॉब कार्डधारी परिवारों, जनप्रतिनिधियों योग के विभिन्न आसन का अभ्यास करेंगे। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए योग दिवस में सम्मिलित होने की अपील की है।
जिपं सीईओ ने बताया कि जिले में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से बनाये जा रहे अमृत सरोवर जो पूर्ण हो चुके हैं, उन स्थलों पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से निरोग रहते हैं, ऐसे में अमृत सरोवर तालाब स्थल पर खुली हवा, शुद्ध वातावरण के बीच योग करना बहुत ही लाभप्रद होगा। सभी को प्रतिदिन योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।