छत्तीसगढ़

सांसद श्री संतोष पांडे ने मिशन जल रक्षा के तहत जल संरक्षण कार्यों का किया निरीक्षण


राजनांदगांव, 26 जुलाई 2025/sns/- सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने मिशन जल रक्षा अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम फरहद में जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे पर्कोलेशन टैंक, इंजेक्शन वेल, हैंडपंप के साथ निर्मित रिचार्ज सॉफ्ट टैंक जैसी अन्य जल संरचनाओं का निरीक्षण किया। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने भारी बारिश के बीच इन जल संरचनाओं की तकनीकी बिंदुओं, निर्माण की प्रक्रिया एवं स्थानीय उपयोगिता की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों, तकनीकी कर्मियों एवं ग्रामीणों से संवाद कर जल संरक्षण को जन-आंदोलन के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और मिशन जल रक्षा के माध्यम से हम भविष्य की जल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मजबूत नींव रख रहे हैं। यह प्रयास केवल संरचनात्मक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का भी एक माध्यम है, जिससे आने वाली पीढिय़ां लाभान्वित होंगी। उन्होंने पर्कोलेशन टैंक में बनाए गए इंजेक्शन वेल की सराहना की और कहा कि बारिश का जल सीधे भू-जल स्तर तक पहुंचेगा। साथ ही हैंडपंप आधारित रिचार्ज सॉफ्ट निर्माण जल पुनर्भरण की दिशा में एक नवाचारपूर्ण पहल है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि मिशन जल रक्षा के तहत जिले में अब तक 1693 पर्कोलेशन टैंक तथा बड़ी संख्या में रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण किया जा चुका है। इन संरचनाओं के माध्यम से फ्रैक्चर जोन की पहचान कर वर्षा जल को सीधे भू-जल स्तर में रिचार्ज करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा आने वाले भविष्य के जल संकट को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन के विषय पर इस अभियान को लगातार विस्तार दिया जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी इसे और अधिक प्रभावशाली बना रही है। इस अवसर पर जनपद पंचायत राजनांदगांव के अध्यक्ष, जनपद सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *