*विधायक डॉ. के.के. ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रथ को किया रवाना*
*विधायक ने स्वयं मलेरिया रक्त जाँच कराकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ*
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 15 जून 2023/ राज्य शासन के निर्देशानुसार मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ सह सघन कुष्ठ खोज अभियान और राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान जिले के 5 चयनित ग्राम पंचायतों- लोहारी, मरवाही, गुल्लीडाड़, आमाडाड़ एवं मुरमुर में 15 जून से 10 जुलाई तक चलाया जा रहा है। विधायक डॉ. केके ध्रुव ने आज पेंड्रा विकासखंड के ग्राम आमाडांड में हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रथ को रवाना किया। विधायक ने स्वयं मलेरिया रक्त जाँच कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने अपने उद्बोधन में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान सह सघन कुष्ठ खोज अभियान एवं राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान को सफल बनाने के लिए जनजागरूकता लाने तथा बीमारियों को पहचान कर शीघ्र उपचार प्राप्त कर स्वस्थ्य रहने जनसमुदाय को प्रेरित किया।
यह अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ए.आई. मिंज ने मलेरिया मुक्त ग्राम बनाने के इस अभियान में सभी ग्राम वासियो को आर.डी.किट से मलेरिया जांच कराने हेतु प्रेरित किया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जे. एस. कंवर ने शरीर में होने वाले दाग शून्यपन आदि के संबंध में जानकारी देते हुए जाँच करने को कहा। विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री अरविन्द कुमार सोनी ने मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत मलेरिया से बचाव हेतु सावधानी बरतने तथा मच्छरदानी का उपयोग करने कहा।
कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी श्री जगदीश कंवर एवं श्री गोपाल सिंह तोमर ने राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान में मितानिनों के सहयोग से आंख संबंधी दृष्टि दोष एवं अन्य बिमारियों की जांच कराने लोगों को जागरूक करने कहा। मलेरिया तकनिकी पर्यवेक्षक श्री अखिलेश शर्मा एवं श्री उत्तम सिंह कंवर ने मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान में घर-घर सर्वे के दौरान लोगों को मच्छरदानी लगाने और घर के अंदर सोर्स रिडेक्शन जैसे मिट्टी के घड़ा, नारियल का खोल, डिस्पोजल, फ्रीज, कुलर आदि से हर सप्ताह पानी खाली करने की सलाह दिए। इस अवसर पर एन.एम.ए. श्री ललित कुमार, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री विरेन्द्र सिंह ध्रुव, प्रभारी बीईटीओ श्री सुनील श्रीवास्तव एवं श्री एम.पी रौतेल, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री विकास कोशले, श्रीमती मानू राठौर, श्रीमती आरती ताम्रकार, आर.एच.ओ., जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, सरपंच, उपसरपंच, पंच, मितानिन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।