छत्तीसगढ़

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

  • कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत शाखा श्रीमती सरस्वती बंजारे को किया नोडल अधिकारी नियुक्त
  • तहसील स्तर पर भी तहसील कार्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी
    राजनांदगांव 26 मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मानसून सत्र 2023 में प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि की संभावित स्थिति को देखते हुए बचाव एवं राहत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित कक्ष क्रमांक 11 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापना करने के निर्देश दिए हंै। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे निरंतर क्रियाशील रहेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन अवधि में भू-अभिलेख शाखा में स्थापित दूरभाष क्रमांक 07744-227028 पर भी आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है। प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत शाखा श्रीमती सरस्वती बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    इसी तरह जिले में तहसील स्तर पर भी तहसील कार्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07823-232244 तथा तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री मुकेश ठाकुर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। राजनांदगांव तहसील अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07744-225403 तथा तहसीलदार राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डोंगरगांव तहसील अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07745-271756 तथा तहसीलदार डोंगरगांव श्री प्यारेलाल नाग को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। छुरिया तहसील अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07745-264400 तथा तहसीलदार छुरिया श्रीमती अरूनिमा टोप्पो को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। लाल बहादुर नगर तहसील अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07823-232244 तथा तहसीलदार लाल बहादुर नगर श्री भूपेन्द्र नेताम को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *