छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

  • निर्वाचन कार्य महत्वपूर्ण, राजस्व अधिकारी अभी से तैयारी में लग जायें
  • मुख्यमंत्री की घोषणा, निर्देशों पर प्राथमिकता से करें कार्रवाई
  • महिला प्रशिक्षण विश्राम भवन के लिए 80 लाख रूपए की दी स्वीकृति
  • राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय पर करें
    राजनांदगांव 26 मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए राजस्व अधिकारी अभी से सभी प्रकार की तैयारी में लग जायें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शीघ्र कर लिया जाए, रैम्प वीहिन मतदान केंद्रों में एक सप्ताह के भीतर रैम्प बनाने का कार्य प्रारंभ करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन पोर्टल में अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा एंट्री का कार्य शीघ्र कर लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने जा रहे सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इसके लिए सर्वे करें। कलेक्टर ने कहा कि 17 प्लस लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्लान तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत बीएलओ के कार्यों का मूल्यांकन और निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी फील्ड पर जाएं और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर फीडबैक प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की जिले के भेंट मुलाकात के दौरान किये गये घोषणा और निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करते हुए समाजिक और विभिन्न संगठनों को जमीन आबंटन के कार्य शीघ्र पूर्ण कर लेने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणा स्वीकृति दी गई है, ऐसे प्रकरण का शत-प्रतिशत शीघ्र निराकरण कर लें।
    कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि सीमांकन, नामांतरण, भू-अर्जन सहित अन्य लंबित प्रकरणों का निराकरण करना प्राथमिकता में शामिल करते हुए निराकृत करें। कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में पेयजल पर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कहीं भी समस्या होने पर निदान करने की दिशा में कार्य करें। वर्षा ऋतु के दौरान वृक्षारोपण के कार्य के लिए अग्रिम कार्रवाई करते हुए कार्य योजना निर्धारित करने कहा गया है।
    बैठक में कलेक्टर ने जिले में चलाए जा रहे सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने कहा है। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। कुपोषित बच्चों को फोकस करते हुए सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए सार्थक पहल करें। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन आबंटन किया गया है, ऐसे प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए जमीन आबंटन करें। बैठक में कलेक्टर ने महिलाओं को सुविधा और मंच देने के उद्देश्य से सभी अनुविभाग राजस्व कार्यालय स्तर में महिलाओं के लिए महिला प्रशिक्षण सह विश्राम भवन बनाने के लिए 80 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। स्वीकृत राशि से चारों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय परिसर में 20 – 20 लाख रूपए की लागत से प्रशिक्षण सह विश्राम केंद्र बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *