छत्तीसगढ़

रामायण मानस महोत्सव हम सबके लिए गौरव की बात: राजेश्री महंत रामसुंदर दास

जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत कुदरी की देवकुमार मानस मंडली बनी जिले की विजेता, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रामायण मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष कराया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत से जनपद से जिला और फिर राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मंडलियों को भाग लेने का अवसर मिल रहा है और इस अवसर को जिले की मंडलियों ने साबित करते हुए राज्य में उच्च स्थान प्राप्त किया, जो हम सब के लिए गौरव की बात है। यह बात जिला स्तरीय रामायण मानस मंडली प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने कही। उन्होंने जिले की विजेता आने वाली मंडली को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय रामायण मानस मंडली प्रतियोगिता में जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत कुदरी की देवकुमार मानस मंडली
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
राजे श्री महंत ने कहा कि भगवान राम ने छत्तीसगढ़ में अधिक समय बिताया है। कोरिया जिले से लेकर सुकमा के बीच में पड़ने वाले स्थानों को राज्य सरकार ने रामवन गमन पथ के रूप में संवारा जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-चांपा श्री भगवान जागने वालों ने कहा कि अच्छी मेहनत के साथ रामायण मंडली आगे बढ़े और जिले का नाम राज्य सहित प्रदेश में रोशन करें। श्रम कल्याण विभाग सदस्य श्री हरप्रसाद साहू ने कहा कि रामायण कीर्तन की परंपरा को पुनर्जीवित करने का काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रोजगार गारंटी परिषद सदस्य श्रीमती शेषराज हरवंश, श्री कमलेश सिंह जनपद सदस्य, श्री सुशांत सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रफीक सिद्दीकी एल्डरमैन, श्री प्रमोद सिंह सचिव कांग्रेस कमेटी, रामविलास राठौर पार्षद, श्री देवेश सिंह, निर्मल दास वैष्णव मीडिया प्रभारी, राजू महाराज भागवत आचार्य, श्री सुरेंद्र साहू, श्री शशिकांत, उपसंचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू मौजूद रहे। मंच संचालन श्री सतीश सिंह, श्री दीपक यादव ने किया।
शॉल, श्रीफल , प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित
जिला स्तरीय रामायण मानस मंडली प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता मानस मंडली के अलावा सम्मिलित मानस मंडलियों को शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति देकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत पंचायत सभापति उद्योग एवं सहकारिता श्रीमती कुसुम साव, सभापति संचार एवं संकर्म श्री गणेशराम साहू, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस श्री कमल किशोर साव, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री रमांकात साहू, कुदरी सरपंच प्रतिनिधि श्री आरके यादव की मौजूदगी में पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत कुदरी से देवकुमार मानस मंडली, दूसरे स्थान पर जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत गोधना की ज्योति मानस मंडली, तीसरे स्थान पर जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत अमोरा की पं. श्री कांशी प्रसाद तिवारी मंडली, चौथे स्थान पर जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत करनौद से बोधनदास वैष्णव मंडली, पांचवे स्थान पर जनपद पंचायत पामगढ की ग्राम पंचायत लोहर्सी से रामकिर्तन मानस मंडली शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *