बीजापुर, 21 जुलाई 2025/sns/ – राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 28 जुलाई को विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर जिला बीजापुर में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भारत सरकार के निर्देशानुसार, इस विशेष दिवस का उद्देश्य हेपेटाईटिस जैसी गंभीर बीमारी के प्रति आम जनता में जागरूकता फैलाना है। इस कड़ी में जिला स्तर पर रैली, प्रचार-प्रसार, संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से हेपेटाईटिस की रोकथाम, लक्षण, उपचार एवं संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी।