- नागरिकों को नहीं काटना पड़ रहा आरटीओ के चक्कर, हो रही राशि और समय की बचत
- अब तक 54 हजार 341 लोगों का आरसी एवं 21 हजार लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस उनके घर किया गया पोस्ट
राजनांदगांव, अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ शासन राज्य के नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 1 जून 2021 को राज्य के नागरिकों को परिवहन से जुड़ी 22 प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाईन प्रदान करने के लिए तुहर सरकार तुहर द्वार योजना की शुरूआत की थी। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के नेतृत्व में जिले में इस योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा हैं। जिले के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री यशवंत कुमार यादव ने बताया कि इस योजना के माध्यम से जिले में अब तक 54 हजार 341 लोगों का आरसी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एवं 21 हजार लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस उनके बताए गए पते पर डाक के माध्यम से भेजा जा चुका है।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नागरिक को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक एवं ऑनलाइन एग्जाम के पश्चात आवेदकों के नए ड्राइविंग लाइसेंस, पुराने लाइसेंस में संशोधन, नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन, पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन में संशोधन, आरसी ट्रांसफर आदि से संबंधित दस्तावेज सीधे आवेदकों को उनके बताए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिए जाता है। जिससे आवेदक के समय और राशि दोनों की बचत हो रही है और उन्हें बार-बार परिवहन विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस योजना से लाभान्वित हितग्राही श्री सुनील जुगनार ने बताया कि तुहर सरकार तुहर द्वार योजना नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार द्वारा की गई अच्छी पहल है। इससे लोगों को आवेदन करने के पश्चात बार-बार आरटीओ ऑफिस जाना नहीं पड़ता। श्री मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने स्थाई लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन किया था। जिसके कुछ दिन बाद उनका लाइसेंस डाक के माध्यम से उनके घर भेज दिया गया है। यह छत्तीसगढ़ शासन और परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई अच्छी योजना है। जिसके लिए हम सभी छत्तीसगढ़ शासन को तहे दिल से धन्यवाद देते हंै।