विधायक डॉ. के के ध्रुव ने उपहार वितरण कर दी शुभकामनाएं
गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2023/ मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत आज जिले के 27 जोड़े वैदिक मंत्रोचार साथ परिणय सूत्र में बंधे। विधायक डॉ. के के ध्रुव ने नव दाम्पत्य जोड़ों को उपहार सामाग्री और पौधा वितरण कर सुखद वैवाहिक जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास द्वारा ग्राम सोनबाबार में सोनभद्र मंदिर के पवित्र प्रांगण में सामूहिक विवाह सामारोह आयोजित किया गया। आयोजन में बाल विकास परियोजना गौरेला से 14, मरवाही से 7 एवं पेण्ड्रा से 6 जोड़ शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारीग उपस्थित थे।