जांजगीर-चांपा 24 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ पर्यटन नीति 2020 के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला स्तरीय पर्यटन समिति का गठन किया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी समिति के अध्यक्ष और विधायक श्री नारायण चंदेल, विधायक अकलतरा श्री सौरभ सिंह और विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदू बंजारे समिति के सदस्य होंगे।
जिला स्तरीय पर्यटन समिति की भूमिका एवं उत्तरदायित्व अंतर्गत जिले में संभावित पर्यटन गंतव्य स्थलों, उत्पादों का चिन्हांकन एवं अनुशंसा करना, जिला स्तरीय विभिन्न मदों में आबंटित राशि के अंतर्गत मास्टर प्लान विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, व्यवहार्यता अध्ययन, संकल्पना प्रतिवेदन तैयार करने में सहयोग करना, पर्यटक गंतव्य स्थलों, उत्पादों के विकास के लिये विभिन्न योजनाओं एवं स्त्रोतों से राशि प्रदान करना, जिले में विकसित किए जाने वाले पर्यटन स्थल में स्थानीय परांपरागत हथकरघा, हस्तशिल्प कला को चिन्हित कर उनके प्रदर्शन एवं विक्रय को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार किया जाना। विभिन्न शासकीय एवं निजी क्षेत्र संस्था के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को कौशल विकास की सुविधा देना जो पर्यटन गतिविधियों में संलग्न है। इसके साथ विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन पूर्ण होने के उपरांत पर्यटन गंतव्य, पर्यटन उत्पाद के विकास की निगरानी करना, यह उन संबंधित विभागों के संयुक्त प्रयास से किया जायेगा जो उस परियोजना के घटक विशेष के लिए विभागीय रूप से उत्तरदायी होंगे।
जिला स्तरीय पर्यटन समिति में अध्यक्ष सहित निम्न सदस्य पर्यटन अधिकारी छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रतिनिधि श्री प्रमील कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल, वनमंडाधिकारी श्री दिनेश पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पी के लदेर, अनुविभागीय अधिकारी छत्तीसगढ़ अक्षय विकास अभिकरण (क्रेडा) श्री डी के साहू, प्रभारी अधिकारी संस्कृति एवं पुरातत्व शाखा श्री जीएल जगत, कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग श्री अर्जुन कुर्रे, जल संसाधन सर्वेक्षण एवं बराज संभाग क्र 02 चांपा श्री जितेन्द्र नेताम, जल संसाधन संभाग जांजगीर मुख्यालय चांपा श्री होमेश नायक, उप संचालक ग्रामोद्योग श्री मयंक पाण्डेय, जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू, जिला परिवहन अधिकारी श्री आनंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम, सर्व मुख्य नगर पालिका, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिले के संगठन, टूर ऑपरेटर संगठन, संगठन के स्थानीय प्रतिनिधि श्री यज्ञ कुमार राठौर व श्री भूपेन्द्र सिंह, समिति के अध्यक्ष द्वारा निर्धारित शैक्षणिक संस्थानों, अन्य समाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि डॉ एम एल सोनार, और श्री प्रद्युमन कुमार शर्मा समिति के सदस्य होंगे।