अम्बिकापुर 16 मार्च 2023/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के द्वारा स्नातक डिग्री धारी युवाओं से पैरा लीगल वालंटियर्स के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त डिग्री धारी इच्छुक युवा 21 मार्च 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिंदल ने बताया है कि पैरा लीगल वालंटियर्स पद पर स्नातक पास महिला व पुरुष आवेदन कर सकते है। आवेदक स्वयं अधिवक्ता न हो, न्यायालय के कर्मचारी का रिश्तेदार न हो, उसका कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित न हो तथा किसी भी अपराध में कभी किसी भी रूप में संलिप्त न रहा हो।