रायगढ़, 12 अप्रैल 2022/ राज्य शासन के निर्देशानुसार छोटे बच्चों को घर में शिक्षा देने के लिए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अधिकांश पुरुष वर्ग काम धंधे रोजगार और रोजी रोटी हेतु घर से बाहर रहते हैं। जिनके कारण अपने घर में छोटे बच्चे के पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं दे पाते। इसलिए माताओं को प्रशिक्षित कर उनका उन्मुखीकरण करते हुए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत शा.उ.मा.वि.डोंगीतराई परिसर में गत दिवस अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों को घर पर उपलब्ध संसाधनों से घर पर ही सिखाकर लर्निंग लॉस को पूरा करने में योगदान देने वाली माताएं हुए स्मार्ट मदर के खिताब से सम्मानित की गईं। उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक शाला डोंगीतराई एवं आंगनबाड़ी केन्द्र डोंगीतराई के बच्चे पालक एवं माताएं बड़ी संख्या में शामिल हुई। इस कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय डोंगीतराई के महिला शिक्षिकाओं ने किया। प्रधान पाठिका श्रीमती जयश्री दीवान मास्टर ट्रेनर थीं। उक्त अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक वीरेन्द्र कुमार चौहान एवं हायर सेकंडरी डोंगीतराई के व्याख्याता श्रीमती सन्ध्या साहू ने माताओं को सम्बोधित किया।। समन्वयक वीरेन्द्र चौहान द्वारा मेले के सभी काउंटर पर माता और बच्चों के लिए सीखने के गतिविधियों को स्पष्ट किया। साथ ही स्मार्ट माता के रूप में चयनित माताओं में श्रीमती हरिप्रिया वैष्णव, सरिता चौहान एवं राजकुमारी किशन को प्रधान पाठिका श्रीमती दीवान द्वारा क्राउन, स्मार्ट माता का खिताब एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।।उक्त अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग के लिए हमारे नायक में चयनित श्रीमती प्रेमा पटेल एवं संस्था के अन्य शिक्षिका कु.हरिप्रिया पटेल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती महेश्वरी पटेल ने किया। उक्त अवसर पर समन्वयक श्री चौहान ने चयनित स्मार्ट माताओं के फीडबैक एवं दो-दो शब्दों से स्मार्ट माताओं एवं अँगना म शिक्षा पर विचार रखने और आगामी कार्ययोजना निर्माण पर चर्चा का आयोजन किया गया।
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ में अब तक 602.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर, 04 अगस्त 2023/राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 602.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 04 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड […]
जिला ग्रंथालय में विद्यार्थियों को जनमन पत्रिका का वितरण
मुंगेली, 12 जुलाई 2025/sns/- जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन मासिक पत्रिका का वितरण किया गया। जनमन पत्रिका मिलने पर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। छात्रों ने कहा कि जनमन पत्रिका में शासन की योजनाओं और गतिविधियों से जुड़ी जानकारी बहुत ही सरल ढंग […]
मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ से भारतीय थल सेना में नवनियुक्त लेफ्टिनेंट अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर 27 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ से भारतीय थल सेना में नवनियुक्त लेफ्टिनेंट अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ से बालोद के श्री चिन्मय ठाकुर, कांकेर से श्री धनंजय साहू, सक्ति से श्री सौरभ कपूर, रायपुर से श्री कुशाग्र गर्ग […]