छत्तीसगढ़

आयुष्मान कार्ड बनाने ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकताओं का प्रशिक्षण

बीजापुर, मार्च 2023- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एवं पुरूष को सभी हितग्राहियों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने 13 मार्च को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अभियान के रूप में आयुष्मान कार्ड बनाने आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अब धरमारम के ग्रामीणों को भी मिलेगा उनके गांव में राशनपूर्व में पामेड़ जाकर ग्रामीण लेते थे राशन बीजापुर, मार्च 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई सुनिश्चित कर सुगमतापूर्वक राशन ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब धरमारम के ग्रामीणों को उनके मूल पंचायत में खाद्यान्न मिलने लगा है। जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे ने बताया अभी 28 दुकानों को मूल पंचायत में शिफ्ट किया जा चुका है और लगातार ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक राशन उनके पंचायत में उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। धरमारम के ग्रामीण 5 किलोमीटर की दूरी तय करके पामेड़ से खाद्यान्न लेने पर मजबूर थे ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए अब वहां ट्रेक्टर के माध्यम से राशन पहूँचाकर वितरण किया जा रहा है। अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि ग्रामीणों को बिना किसी परेशानी के राशन मिल सके।

सौर सुजला योजना बना किसानों के उन्नति का सहारा बीजापुर, मार्च 2023- बीजापुर घने जंगल, पहाड़ियों से घिरा हुआ जिला है ऐसे में आज भी कई गांव में विद्युत विस्तार संभव नहीं हो पा रहें हैं ऐसे सुदूर क्षेत्रों में किसानों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने कृषि उद्यानिकी एवं बागवानी फसल के लिए सौर सुजला सहारा बना है। पहले जल स्त्रोतों, बोरवेल्स, कुऑ, नदी, नालों से सिंचाई करने में कहठिनाई आती थी। किन्तु अब सौरसुजला के माध्यम से सोलर पंप की सहायता से जल स्त्रोतों का अच्छा दोहन किसान कर पा रहे है। जिले में अब तक 2792 कृषकों के यहां सौर सिंचाई पंप स्थापित किया जा चुका है। जिसमें किसान अब धान के साथ-साथ साग-सब्जी, दलहन-तिल्हन का बागवानी करते हुए अपने आय में वृद्धि कर रहे हैं जिससे किसानो के आर्थिक स्थिति में सुधार व परिवार के बच्चों के पालन-पोषण एवं पढ़ाई, सामाजिक स्थिति में काफी सुधार हो रहा है। कृषक सोहन लाल राणा, पिता गुल्ला राणा ग्राम मुसालूर 3 एचपी सर्फेस सोलर पंप लगाकर अपने स्वयं की भूमि में धान, बैगन, बरबट्टी, आलू आदि साग-सब्जी उत्पादन कर वार्षिक आय 70 हजार रूपए अर्जित कर रहा है। किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार होने से जीवन शैली में सुधार हुआ है।
बाल विवाह रोकथाम एवं कुपोषण उन्मूलन के प्रभावी क्रियान्वयन में समाज प्रमुखों की सहभागिता बैठक
बीजापुर, मार्च 2023-  समाज में बाल विवाह का प्रकरण न हो कुपोषण के रोकथाम हेतु शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में योगदान, सामाजिक रूढीवादी परांम्पराओं में बदलाव, समाज में कोई भी बालक-बालिका शिक्षा से वंचित न हो, शाला त्यागी बालक-बालिकाओं को स्कूल से जोड़ा जाना, संस्थागत प्रसव में सहयोग विधिक सहायता की जानकारी हेतु एक दिवसीय संवेदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा आयोजित किया गया, संवेदीकरण कार्यशाला में कलेक्टर द्वारा सामाज प्रमुखों से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं जिले से बाल विवाह रोकथाम, कुपोषण उन्मूलन, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज प्रमुखों से चर्चा कर अपील किया गया कि आप सभी लोगों के द्वारा यह प्रयास किया जाना है, कि समाज में कहीं पर भी बाल विवाह का प्रकरण न हो, निर्धारित आयु बालिका की 18 वर्ष एवं बालक का 21 वर्ष होने के पश्चात ही किया जावे। आप अवगत हों कि बाल विवाह केवल एक समाजिक बुराई ही नहीं आपितु कानून अपराध भी है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत वर वधु, माता पिता, सगे-संम्बधी, बराती, विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। बाल विवाह का ही दुष्परिणाम है कि बच्चों में कुपोषण शिशु मृत्युदर मातृ मृत्युदर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है जो कि शासन एवं समाज की सहभागिता से ही समाज में व्याप्त बुराई पूर्णतः उन्मूलन हेतु परिणाम मूलक कार्यवाही की जा सकती है। सर्व आदिवासी समाज प्रमुख श्री अशोक तलाड़ी द्वारा कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में हुई बैठक के लिए कलेक्टर व विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया गया कि आपके प्रयास से जिले में पहली बार समाज प्रमुखों के साथ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता हेतु बैठक आयोजित किया गया है। जिसमें हमारे सभी समाज के महिला नेतृत्वकर्ताओं की उपस्थिति इस बात का परिचय देता है कि एवं हमारे समाज के द्वारा शासन के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ मिलकर एवं उसमें अपने सहभागिता सुनिश्चित करेंगें और समाज में बाल विवाह रोकथाम कुपोषण उन्मूलन एवं शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किया जावेगा। इससे हमारे समाज के ही विकास संभव होगा। एडीपीओ श्री प्रदीप झा के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के संरक्षण संबधी कानूनी अधिकारों की जानकारी दिया गया। सहायक आयुक्त कल्याण सिंह मसराम एवं जिला शिक्षा अधिकारी, बलीराम बघेल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास एवं योजनाओं की जानकारी दिया गया । डीपीएम स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं समाज प्रमुखों से विभिन्न समुदायों टीकाकरण संस्थागत प्रसव व स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधाओं का उपयोग हेतु सहयोग के लिए जानकारी दिया गया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकरी श्री लुपेन्द्र महिनाग द्वारा कुपोषण उन्मूलन में विशेष सहयोग हेतु अपील किया गया एवं साथ ही बच्चों के संरक्षण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम स्ट्रीट चिल्ड्रन, बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृति में लिप्त बच्चों के रेस्क्यू एवं पुर्नवास हेतु अभियान के बारे में भी बताया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *