छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद विद्यालय कचहरी पारा कवर्धा में बच्चों को गुड टच-बेड टच की दी गई जानकारी

कवर्धा, 23 फरवरी 2023। नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरी पारा, कवर्धा में राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले अभियान के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना है। जिससे विद्यार्थी यौन सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके।
विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. एस. धुर्वे ने विद्यालय संचालन की प्रक्रिया, समय- सारणी से पालकों को अवगत कराया। विद्यालय के व्याख्याता श्री तुषार सिंह ठाकुर ने पालकों से आग्रह करते हुए कहा कि पालक अधिक से अधिक अपने बच्चों के नजदीक आएं एवं उनसे मित्रवत व्यवहार कर उनकी समस्याओं को ध्यान से सुने व समस्या के निराकरण के लिए ध्यान दे।
मास्टर ट्रेनर श्रीमती पूनम ठाकुर व्याख्याता ने छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यदि बैड टच से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो शीघ्र ही नजदीक के किसी बड़े व्यक्ति, पालक या शिक्षकों को सूचित करें तथा शिक्षक या पालकों से भी यह आग्रह किया गया कि यदि किसी बालक-बालिका में अचानक कोई व्यवहार परिवर्तन दिखाई देता है तो उनसे खुलकर बातें करें, उनकी समस्याओं का निराकरण करे। उन्होंने पॉक्सो अधिनियम में वर्णित प्रावधानों का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं, गैर शैक्षणिक स्टाफ, पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *