- मानपुर में आयोजित बिहान मेला में फोटो प्रदर्शनी रहा रहा आकर्षण का केन्द्र
- शासन की योजनाओं की जानकारी लेने उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम
मोहला, फरवरी 2023। शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम चिल्हाटी, मानपुर विकासखंड के ग्राम मानपुर एवं मोहला विकासखंड के ग्राम गोटाटोला में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने नागरिकों का हुजूम उमड़ा। बड़ी संख्या में नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ प्रचार-प्रसार सामग्री प्राप्त की। ग्राम चिल्हाटी में आयोजित फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे मेडिकल स्टोर्स संचालक श्री विषमराम साहू शासन की मितान योजना से बहुत प्रभावित हुए। उन्हें टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क कर नागरिकों को घर बैठे आय, जाति, निवास, आधार कार्ड सहित 17 प्रकार की सेवा मिलने की जानकारी दी गई। ग्राम मिरचे के कृषक श्री दिलावर राम साहू ग्राम मिरचे के किसान ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना से बहुत फायदा मिल रहा है। यह बहुत अच्छी योजना है। मणिकंचन समूह की महिलाओं ने जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को देखा। समूह की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गाबाई ने कहा कि शासकीय योजनाओं से बहुत सहायता मिल रही है। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होने से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता आएगी और योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी।
मानपुर विकासखंड के गांधी स्कूल मैदान में आयोजित विकासखंड स्तरीय बिहान मेला में जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी पहुंचे। श्री मंडावी जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधी प्रचार-सामग्री प्राप्त कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रचार सामग्री बहुत ही उपयोगी है। इसमें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है। जिसका लाभ जमीनी स्तर पर ग्रामीणों को मिलेगा। बिहान मेला घूमने पहुंची ग्राम हथारा की दुलारीन मानिकपुरी ने कहा कि मुझे विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री मिली है। शासन की सभी योजनाओं के बारे में अपने गाँव में जानकारी दूंगी। उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हो रही है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा वितरित की जा रही नि:शुल्क प्रचार सामग्री में सभी योजनाओं की जानकारी का विस्तृत विवरण दिया गया है। बिहान मेला देखने पहुंचे बड़ी संख्या में नागरिकों ने फोटो प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
मोहला विकासखंड के ग्राम गोटाटोला में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सालेटोला के निवासी श्री दिनेश सिंह राजपूत ने कहा कि पहले रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते थे। जिससे दिन प्रतिदिन खेत खराब होते जाते थे। अब जैविक खाद का उपयोग कर रहे हैं। जिससे अब बहुत लाभ हो रहा है। शासन की सुराजी गांव योजना बहुत अच्छी योजना है। सरपंच श्रीमती सलमा कलामे एवं सचिव गोवर्धन देशमुख ने भी योजनाओं की जानकारी ली। सरपंच श्रीमती सलमा कलामे कहा कि ग्राम गोटाटोला में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसके लिए शासन को धन्यवाद देती हंू। हमर माटी हमर कलेवा हमर तिहार हम सबके छत्तीसगढिय़ा सरकार पुस्तक की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में 26 योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई है। साथ ही शासकीय सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर की भी जानकारी दी गई है। इस पुस्तक को सभी को प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री आनंद सागर चतुर्वेदी एवं भृत्य श्री भूपेन्द्र साहू ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।
