मुंगेली 20 फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में ‘‘सुघ्घर पढ़वईया योजना’’ के बेहतर क्रियान्वयन हेतु 17 फरवरी को एक दिवसीय कार्यशाला जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित आगर सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा के प्राचार्य श्री जे. पी. पुष्प के मार्गदर्शन में व्याख्याता श्रीमती शांति पेण्ड्रो, श्री विकास, श्री एस. के. लोनिया और टेक्निकल सहायक श्री प्रफुल्ल के द्वारा सुघ्घर पढ़वईया के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई तथा जिले में शिक्षा को बेहतर बनाने व अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री ओ. पी. कौशिक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री संजय साहू और श्री अशोक कश्यप सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे।
