बिलासपुर, फरवरी 2023/कंडम शासकीय वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया खुली बोली के माध्यम से 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में की जाएगी। वाहनों का अवलोकन के लिए जिला कार्यालय परिसर में रखा गया है। प्रति वाहन हेतु 3 हजार की अमानत राशि नगद या बैंक ड्राफ्ट जो कि कलेक्टर बिलासपुर के नाम हो संलग्न करना अनिवार्य होगा। निविदा का अवलोकन जिले की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर भी किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को रखा जाएगा दो मिनट का मौन
राजनांदगांव, 28 जनवरी 2025/sns/- भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इस संबंध में कार्यालय, विभाग एवं संस्था प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन
मोहला, 19 सितंबर 2024/sns/- स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज जनपद पंचायत मोहला अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहला में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत सामुदायिक भवन मोहला में स्वस्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कर श्रम कार्ड पंजीयन किया गया। जनपद […]
मुख्यमंत्री श्री साय इंडोर स्टेडियम पहुंचे,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जोहार तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलित कर और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर किया।
मुख्यमंत्री श्री साय इंडोर स्टेडियम पहुंचेमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जोहार तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलित कर और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर किया। छत्तीसगढ राज्य गीत के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ