छत्तीसगढ़

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न

आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर शीघ्र जारी करें किसानों को  केसीसी-कलेक्टरनवनिर्मित अस्पताल भवनों में शीघ्र प्रारंभ करें स्वास्थ्य सेवाएं सुकमा, 13 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री हरिस. एस ने धन्वन्तरि मेडिकल को सुचारू रूप से संचालन के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों और जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए नवनिर्मित अस्पताल भवनों में शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ कर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जिले के कृषकों, पशुपालकों को केसीसी कार्ड निर्माण प्रगति की जानकारी संबंधित विभाग से ली। वांछित केसीसी निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर शीघ्र किसानों को केसीसी जारी करने कहा। ग्राम गोंडेरास में ग्रामीणों का आधार पंजीयन, संशोधन सहित स्वास्थ्य, पेंशन, राशन कार्ड आदि से संबंधित सेवाएं शिविर के माध्यम से प्रदान करने के निर्देश दिए।
राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों में जाति प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका, विवादित बंटवारा, नामांतरण का नियमानुसार शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में विद्युत कनेक्शन, नरवा कार्यों के भौतिक प्रगति का संज्ञान लिये। लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्थापित सौर ऊर्जा से संचालित खराब पंपों की मरम्मत करवाने के निर्देश क्रेडा विभाग के अधिकारी को दिए। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी और उठाव तथा पीडीएस दुकानों में राशन भंडारण की स्थिति का संज्ञान लिये। इसी तरह अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *