छत्तीसगढ़

मुंगेली एसडीएम ने बच्चों को एलबेन्डाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मुंगेली, फरवरी 2023// राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ मुंगेली में 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेन्डाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कृमि की दवा खाने से बच्चों में खून की कमी व कुपोषण दूर होता है। जिससे मानसिक व बौद्धिक विकास, औसत आयु और पढ़ाई के प्रति लगाव बढता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि जिलेे के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को एलबेन्डाजॉल टेबलेट का सेवन कोविड-19 का पालन करते हुए स्कूलों एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में कराया जा रहा है। एलबेन्डाजॉल टेबलेट 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर 02 से 03 वर्ष के बच्चों को 01 गोली पीसकर और 03 से 19 वर्ष के बच्चों को 01 गोली चबाकर साफ पानी के साथ खिलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम में छूटे हुए बच्चों को 15 फरवरी मॉप-अप दिवस के दौरान कृमिनाशक गोली स्कूलों एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रो में खिलाने की बात कहीं। इस दौरान सरंपच प्रतिनिधि श्री नेतराम साहू, टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. एम. डी. तेन्दवें, डॉ. सोनाली मेश्राम सहित जिला चिकित्सालय विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *