छत्तीसगढ़

रीपा में सभी की सहभागिता से बेहतर मिलेंगे परिणाम

— जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ने किया भातमहुल, खजुरानी में रीपा के कार्यों का निरीक्षण, समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने गुरूवार को जनपद पंचायत जैजैपुर की ग्राम पंचायत भातमहुल, खजुरानी में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, युवाओं, महिला स्व सहायता समूह से कहा कि सभी की सहभागिता से रीपा में बेहतर परिणाम देखने मिलेंगे। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी, इसलिए इसमें सभी ग्रामीण अपनी सहभागिता निभाये। उन्होंने रीपा के तहत निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग करते हुए गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
जिपं सीईओ ने कहा कि रीपा के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसमें चयनित कार्यों के माध्यम से समूह के साथ ही गांव के युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सकेगा। रीपा का उद्देश्य गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना है। गांव में ही कच्चे माल के स्रोत एवं मार्केंटिंग विकसित करते हुए ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने भातमहुल ग्राम पंचायत में रीपा के तहत पोल्ट्री फार्म, नमकीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, फ्लाय ईश ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, मिनी राइस मिल के कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने खजुरानी में पोहा एवं मुर्रा मिल, स्पाइस मैन्युफैक्चरिंग एण्ड पैकेजिंग यूनिट, पापड़, फ्राइम्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद पंचायत जैजैपुर की रीपा टीम को सतत मॉनीटरिंग करने और प्रतिदिन के फोटोग्राफ्स जानकारी सहित भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री बीपी भारद्वाज, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री वर्षा रानी चिकन जुरी, समन्ययक शिकायत निवारण श्री ओमप्रकाश देवांगन सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, रीपा टीम सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *