अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में अब स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया गया है।
परिपत्र में कहा गया है कि राज्य व जिला स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चां के कार्यक्रम आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए गए थे।