अम्बिकापुर 13 जनवरी 2023/ लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में वर्ष 2022-23 में पंजीकृत इलेक्ट्रिशियन कोर्स हेतु इलेक्ट्रिकल बोर्ड बनाने, रिटेल सेल्स एसोसिएट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने हेतु इच्छुक आवेदक 19 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज में कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फॉर्म जमा कर करना होगा।
उक्त प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा जिसमें इलेक्ट्रिकल बोर्ड बनाने का प्रशिक्षण 15 दिवस तथा बाकी प्रशिक्षण 3 महीने का होगा। हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण उपरांत सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए लाइवलीहुड कॉलेज, गांधी चौक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।