गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जनवरी 2023/ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्लास्टिक नियम 2016 के प्रावधानों के तहत जिला पंचायत (डीआरडीए) परिसर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित क्षेत्र बन गया है। विधायक डॉ. के.के. ध्रुव की उपस्थिति में स्वास्थ्य सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने आज जिला प्रवास के दौरान इसका अनावरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी उपस्थित थी। जिला पंचायत परिसर को प्लास्टिक, केरीबेग एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाये जाने पर 100 रुपये आर्थिक दण्ड का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे सहित लेखाधिकारी श्री पद्माकर सिंह परिहार, सहायक परियोजना अधिकारी श्री जी.पी. साह, श्री एल.के. कौशिक एवं रवि कुमार, जिला मिशन प्रबंधक श्री दुर्गाशंकर सोनी, जिला अंकेक्षण श्री के.एस. सिदार, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्री संदीप तिवारी एवं श्री लोकेश कहरा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
