विभिन्न विभागों द्वारा झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
गरिमामयी ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
बीजापुर, जनवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सामारोह की तैयारी हेतु व्यापक समीक्षा किया मुख्य समारोह स्थल बीजापुर स्थित मिनी स्टैडियम में आयोजित होगा। आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु नामजद अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।इस बार विभिन्न विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि द्वारा 9 बजे झंडा फहराने के पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश, विभागीय झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल साफ-सफाई बैठक व्यवस्था इत्यादि की सम्पूर्ण तैयारी हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बैठक में एसपी श्री आंजनेय वार्ष्णेय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण एसडीएम डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
मनरेगा की मजदूरी के भुगतान की नकद निकासी श्रमिकों के द्वार तक
बीसी सखी निभा रही महत्तवपूर्ण भूमिका
बीजापुर, जनवरी 2023- जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में बैकिंग सुविधाओं के विस्तार एवं जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की यह पहल अब रंग लाने लगी है। 66 ग्राम पंचायतों में एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा पहुंचाया जा रहा है, इसके माध्यम से ग्रामीणों को गांव व घर पहुंच नकद भुगतान की सुविधा प्राप्त हो रही है। 8 ग्राम पंचायतों के आंकड़ो को गौर करें तो विगत 2 माह में लगभग 8 लाख रूपये के मनरेगा मजदूर के खाते में प्राप्त राशि को उनके गांव -घर में ही नकद निकासी की सुविधा प्रदान की गई। जिसके कारण मनरेगा में कार्य करने के प्रति ग्रामीण जाबकार्डधारी परिवार का रूझान देखने को मिल रहा है।
इन 8 ग्राम पंचायतों क्रमशः कोडोली, कोमपल्ली, चिन्नाकवाली, चिन्नाकोडेपाल, पैंकरम, पामगल, मेटोपल्ली और इलमिड़ी में बैकिंग सुविधा नहीं होने एवं बैंक जाकर राशि निकालने में दिन निकल जाने जैसी समस्या आती रही है। एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा प्रणाली आधार बेस पेमेंट के चलते अब बीसी सखी द्वारा मनरेगा मजदूर के खाते में प्राप्त राशि को उनके गांव -घर में ही नकद निकासी की सुविधा प्रदान की जा रही है।
ग्राम पंचायत कोडोली की बीसी सखी श्रीमती प्रियंका पाडे बताती हैं कि उन्होने अभी तक कुल एक लाख रूपये मनरेगा मजदूरों के नकद भुगतान किये हैं। मजदूर गांव में ही नकद राशि प्राप्त कर बहुत खुश हैं। पहले इन्हें राशि निकालने 13 किलोमीटर भैरमगढ़ जाना पड़ता था। श्रमिकों के चेहरे में खुशी देखकर मुझे भी यह कार्य करने में बहुत संतुष्टि मिलती है।
पेंशन प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु विशेष पेंशन शिविर एवं प्रशिक्षण का आयोजन 13 जनवरी को
बीजापुर, जनवरी 2023- संयुक्त संचालक कोष ,लेखा एवं पेंशन बस्तर संभाग जगदलपुर के पत्र के परिपालन मे एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार बस्तर संभाग अर्न्तगत लंबित पेंशन प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु विशेष पेंशन शिविर एवं पेंशन प्रकरणों के निपटारे में विलंब के कारणों तथा निराकरण पर 13 जनवरी 2023 को जिला कार्यालय बीजापुर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा एवं पेंशन शिविर का आयोजन कार्यालय जिला कोषालय में आयोजित होगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार नारंग ने बताया है कि उक्त प्रशिक्षण एवं शिविर में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ पेंशन शाखा प्रभारी के साथ उपस्थित होंगे।
जिले में बीजादूतीर स्वयंसेवक द्वारा स्तनपान हेतु जागरूकता अभियान
बीजापुर, जनवरी 2023& बीजादूतीर के स्वयंसेवक गर्भवती माताओ को स्तनपान के महत्व को बताने एवं स्तनपान हेतु जागरूकता अभियान चला रहे है। ज्ञात हो कि स्तनपान शिशु के जीवन के लिए जरूरी है] क्योंकि मां का दूध सुपाच्य होता है और इससे पेट की गड़बड़ियों की आशंका नहीं होती। मां का दूध शिशु की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक होता है। स्तनपान से दमा और कान की बीमारी पर नियंत्रण कायम होता है] क्योंकि मां का दूध शिशु की नाक और गले में प्रतिरोधी त्वचा बना देता है। स्तनदूध आपके शिशु के लिए सर्वोत्तम है] और स्तनपान से न केवल शिशु को पोषण मिलता है] बल्कि यह और कई तरीकों से शिशु के लिए फायदेमंद है। स्तनदूध शिशु को वह सब प्रदान करता है, जिसकी जरुरत शिशु के विकास मे जरूरी होता है।जिले में कुपोषण की दर कम करने हेतु महिला बाल विकास विभाग लगातार प्रयासरत है। जच्चा- बच्चा के पोषण हेतु कई आवश्यक कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है बीजादूतीर स्वयंसेवक का पोषक माताओं से गृह भेट कर स्तनपान के तरीके एवं फायदों को बताने का प्रयास कर रहे हैं आंगनवाड़ी केंद्र तक पोषक माताओं को लाभ पहुंचाने का कार्य तथा सही भोजन लेने हेतु भी जागरूक कर रहे हैं।
नदी पार चिंगेर में पहुचे बीजादूतीर स्वयaसेवक
बीजापुर, जनवरी 2023& जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्र में स्वास्थ जागरूकता एवं उपचार का कार्य करते स्वयंसेवक ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से बीजादूतीर प्रयासरत है ऐसा क्षेत्र जिनके पास बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं या उन बीमारियों के बारे में ज्ञान नहीं है जिनसे वे पीड़ित हैं। ऐसे लोगों को मुफ्त चिकित्सा सलाह] दवा प्रदान करना आदि कार्य स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयं सेवक लगातार कर रहे है स्वयंसेवक सुनिश्चित करते हैं कि लोगों को सही समय पर स्वास्थ्य सेवा मिल रही है और एक छोटी सी स्वास्थ्य समस्या के गंभीर होने से पहले ही डॉक्टर को दिखा दें इसकी सलाह देते है । स्वयंसेवक बीमारी के शुरुआती चरणों में स्वास्थ्य परीक्षण और परीक्षण इसे तेजी से ठीक करने और किसी भी नुकसान का कारण बनने से पहले एक जीवन बचाने में मदद कर रहे । लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे है कि शरीर स्वस्थ और निरोगी तभी रह सकता है जब व्यक्ति को सही तरह की स्वास्थ्य जांच, जांच और उपचार मिले।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवसबीजापुर 10 जनवरी 2023- बीजापुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी गीत, भाषण, कविता का वाचन किया। वहीं कई विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिए। स्कूल के प्राचार्य प्रभाकर राजा शर्मा ने छात्रों को मातृ भाषा हिन्दी का महत्व समझाया। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।